दिल्ली के तर्ज पर छत्तीसगढ़ का विकास करेगा आम आदमी पार्टी- कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर

vartamansandesh

सरकार बनी तो घोटालेबाज होंगे सलाखों के पीछे

अम्बिकापुर/ वर्तमान संदेश न्यूज/आम आदमी पार्टी के नेता वह पंजाब के परिवहन एवं कृषि मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर आज चुनावी दौरे के तहत अम्बिकापुर पहुंचे जहां उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आज छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार के द्वारा कई घोटाले किए गए हैं लेकिन अगर आम आदमी पार्टी को छत्तीसगढ़ की जनता एक मौका देती है तो तमाम भ्रष्टाचारियों को हमारी सरकार जेल के सलाखों को पीछे डालेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के मंत्री अपने रिश्तेदारों को नौकरी में लग रहे हैं जिससे मेरिट बेस में आने वाले बच्चों के साथ भेदभाव हो रहा है आम आदमी पार्टी अगर सरकार में आती है तो सभी नियुक्तियां मेरिट के आधार पर ही की जाएंगी. प्रदेश में आम आदमी पार्टी को सभी लोगों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है जिसके कारण उनके कार्यकर्ताओं की संख्या मैं वृद्धि हुई है. कैबिनेट मंत्री लाल जीत सिंह भुल्लर ने यह भी कहा कि जिस प्रकार से दिल्ली की विकास आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने किया है और 2022 के बाद पंजाब में मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान ने जिस प्रकार से विकास किया है वैसा ही विकास छत्तीसगढ़ में भी कराया जाएगा.
भ्रष्टाचार के मुद्दे में आम आदमी पार्टी के तीन दिग्गज मंत्री अभी भी जेल में है के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि यह भाजपा की एक सोची समझी राजनीति षड्यंत्र है जिसके तहत आम आदमी पार्टी के नेताओं को बेवजह परेशान किया जा रहा है उन्होंने कहा कि छापे को दौरान एक रूपया भी किसी मंत्री के पास नहीं मिला है.
Share This Article
Leave a comment