अम्बिकापुर से भाजपा का टिकट कब होगा फाइनल….?

vartamansandesh

सामाजिक समंजस बैठाने के कारण से अभी तक उम्मीदवार की नाम की घोषणा नहीं हुई है यह एक सामान्य बात है- सिंह

भाजपा के पास टीएस सिंह देव जैसे कद्दावर नेता के कद को चुनौती देने वाला कोई व्यक्तिव नहीं मिल रहा है- दिव्तेंद्र मिश्रा

अम्बिकापुर/वर्तमान संदेश न्यूज/ छत्तीसगढ़ के सबसे हाई प्रोफाइल्स सीटों में एक अंबिकापुर विधानसभा से भाजपा के द्वारा अभी तक उम्मीदवार का नाम नहीं घोषणा किया गया है. वहीं कांग्रेस से अम्बिकापुर के तीन बार के विधायक रहे प्रदेश के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव को कांग्रेस ने पहले ही अंबिकापुर का उम्मीदवार घोषित कर दिया है. भाजपा के द्वारा एक-एक दिन करके अंबिकापुर जैसे हाई प्रोफाइल सीट में देरी करने से एक और जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ता ही जा रहा है वहीं भाजपा के कार्यकर्ताओं में इसका सीधा असर पड़ रहा है. भाजपा के द्वारा उम्मीदवार का नाम की घोषणा नहीं करने के कारण शहर में अब अफवाहों का बाजार भी गरम हो रहा है जिसका खामियाजा कहीं ना कहीं भाजपा को आगामी विधानसभा चुनाव में भी उठाना पड़ सकता है. वही इस मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह का कहना है कि सामाजिक समंजस बैठाने के कारण से अभी तक उम्मीदवार की नाम की घोषणा नहीं हुई है यह एक सामान्य बात है. उन्होंने कहा कि 15 वर्षों की एक मिथक इस बार भाजपा तोड़ेगी और अम्बिकापुर विधानसभा में भाजपा को जीतने के लिए जनता मूड बना चुकी है.
वहीं दूसरी ओर अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र से पिछले 15 वर्षों से लगातार कांग्रेस जीत रही है कुल जीत का अंतर भी लगता बड़ता ही जा ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश पहले से ज्यादा देखा जा रहा है भाजपा के द्वारा अभी तक अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र उम्मीदवार की घोषणा नहीं किए जाने पर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री दिव्तेंद्र मिश्रा कहना है कि भाजपा के पास टीएस सिंह देव जैसे कद्दावर नेता के कद का चुनौती के कोई व्यक्तिव नहीं मिल रहा है जबकि भाजपा के द्वारा 85 सीटों की घोषणा पितृपक्ष में कर दिया गया था. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि पार्टी किस हद तक परेशान है.

घोषणा पूरा नहीं किया कांग्रेस ने- ललन प्रताप सिंह

भाजपा जिलाध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह ने डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव पर पिछले चुनाव में किए गए घोषणाओं को पूरा नहीं करने का भी आरोप लगाया है उन्होंने टिकरा अंबिकापुर विधायक ऊपर मड़ते हुए कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र बनाने की समिति के अध्यक्ष टीएस सिंह देव थे. उन्होंने कहा कि प्रदेश की युवा किसान सहित सभी वर्गों को कांग्रेस ने ठगा है.
वही इस आरोप पर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री दिव्तेंद्र तेंद्र मिश्रा का कहना है कि कांग्रेस ने पिछले चुनाव में जो भी वादे किए थे उनमें लगभग सभी वादे पूरा किए हैं भाजपा के नेताओं के द्वारा केवल फर्जी आरोप लगाया जाता है जैसा कोई प्रमाण नहीं है.
Share This Article
Leave a comment