विशेष पूजा अर्चना देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी
अम्बिकापुर/ वर्तमान संदेश न्यूज/ उत्तर छत्तीसगढ़ के सबसे प्रमुख शक्तिपीठों में एक व सरगुजा राज परिवार की कुलदेवी मां महामाया देवी की नवरात्रि के महाअष्टमी के दिन में सरगुजा महाराज व प्रदेश के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव व राजकुमार व सरगुजा जिला पंचायत के उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने प्राचीन रीति-रिवाज के साथ पुजापाठ करते हुए कुलदेवी का आशिर्वाद लिया.
इस अवसर पर पुजापाठ कराने वाले राजपरिवार के बैईगा व पुरोहित साथ में थे. लगभग एक घंटा से ज्यादा समय तक चलने वाले इस विशेष पूजा पाठ में सरगुजा महाराज के अलावा कोई अन्य सामिल नहीं होता है.
इसके पश्चात श्री समलाई मंदिर में पूजा अर्चना महाराज सिंह देव के द्वारा किया गया.
इस दौरान इस विशेष पूजा पाठ को देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी.आप को बताया दें कि सौकडो वर्ष पुरानी मंदिर का निर्माण सरगुजा स्टेट के महाराजाओं के द्वारा कराया गया था, तभी से आज तक इस मंदिर की पुरी जिम्मेदारी राजपरिवार की है.
Contents
विशेष पूजा अर्चना देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ीअम्बिकापुर/ वर्तमान संदेश न्यूज/ उत्तर छत्तीसगढ़ के सबसे प्रमुख शक्तिपीठों में एक व सरगुजा राज परिवार की कुलदेवी मां महामाया देवी की नवरात्रि के महाअष्टमी के दिन में सरगुजा महाराज व प्रदेश के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव व राजकुमार व सरगुजा जिला पंचायत के उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने प्राचीन रीति-रिवाज के साथ पुजापाठ करते हुए कुलदेवी का आशिर्वाद लिया.इस अवसर पर पुजापाठ कराने वाले राजपरिवार के बैईगा व पुरोहित साथ में थे. लगभग एक घंटा से ज्यादा समय तक चलने वाले इस विशेष पूजा पाठ में सरगुजा महाराज के अलावा कोई अन्य सामिल नहीं होता है.इसके पश्चात श्री समलाई मंदिर में पूजा अर्चना महाराज सिंह देव के द्वारा किया गया. इस दौरान इस विशेष पूजा पाठ को देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी.आप को बताया दें कि सौकडो वर्ष पुरानी मंदिर का निर्माण सरगुजा स्टेट के महाराजाओं के द्वारा कराया गया था, तभी से आज तक इस मंदिर की पुरी जिम्मेदारी राजपरिवार की है.