कांग्रेस के डिप्टी सीएम , खाद्य मंत्री व सीजीएमएससी के चेरमैन आज भरेंगे नामांकन

vartamansandesh

प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी महासचिव कुमारी शैलेजा भी रहेगी शामिल

अम्बिकापुर/वर्तमान संदेश न्यूज/प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं अम्बिकापुर से विधायक टीएस सिंहदेव, प्रदेश के खाद्य मंत्री एवं सीतापुर से विधायक अमरजीत भगत व सीजीएमएससी के चेरमैन व लुण्ड्रा से विधायक डॉ प्रितम राम कांग्रेस के ये तीनों ही प्रत्याशी 27 अक्टूबर दिन शुक्रवार को सुबह 11ः00 कोठीघर से अपने समर्थकों के साथ रैली निकाल कर अपना नामांकन दाखिल करेंगे। सरगुजा जिले के यह तीनों सीट अम्बिकापुर, लुण्ड्रा व सीतापुर पिछले डेढ़ दशक से कांग्रेस के कब्जे में है। इन सीटों को प्रभाव अविभाजित सरगुजा के अलग-अलग सीटों पर दिखता है, यही कारण है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं इस नामांकन रैली में हिस्सा लेंगे साथ ही कलाकेन्द्र मैदान में उनकी आमसभा भी होगी। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी महासचिव कुमारी शैलेजा को भी इस नामांकन रैली व आमसभा में शामिल होने के लिये आमंत्रित किया गया है, उनके भी आने की संभावना है। सरगुजा जिले के तीनों ही सीट अम्बिकापुर, लुण्ड्रा व सीतापुर से कांग्रेस के प्रत्याशी टीएस सिंहदेव, डॉ प्रितम राम व अमरजीत भगत कल नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान कोठी घर से भव्य जुलूस निकाला जाएगा.
Share This Article
Leave a comment