मातारानी के विसर्जन-यात्रा में झूमे भक्तगण-उमड़ा जनसैलाब

vartamansandesh

अनोखी सोच संस्था द्वारा के द्वारा भव्य कार्यक्रम का हो रहा है शहर में चर्चा

अम्बिकापुर/ वर्तमान संदेश न्यूज/ अनोखी सोच संस्था द्वारा बुधवार को मातारानी के विसर्जन में अद्भुत, अलौकिक सौंदर्य से सजी हुई भव्य मूर्तियां देखने को मिली। नंदिनी की विशाल प्रतिमा के साथ भगवान शंकर, माँ काली, माँ दुर्गे एवं भूत का रूप धारण किये लोगों ने विसर्जन यात्रा में चार-चांद लगा दिये।
सभी मोहल्लेवासियों ने आकर्षक परिधान पहनकर, माता की चुनरी ओढ़कर गीत-संगीत पर जबरदस्त नृत्य प्रस्तुत किया।महिलाओं ने भी पूरे जोश एवं उत्साह के साथ मातारानी के गीत पर भाव-आधारित नृत्य करके यात्रा की शोभा बढ़ाई। विसर्जन यात्रा बाबा-विश्वनाथ एवं हनुमान मंदिर से शुरू होकर अग्रसेन चौक, महामाया चौक, संगम चौक होते हुए पुनः मंदिर के पास आई और सभी लोगों ने सामूहिक नृत्य करके यहाँ से मातारानी को सांड़बार (बिलासपुर रोड) स्थित तालाब हेतु विसर्जन के लिये रवाना किया, इस दौरान सभी भाव-विभोर होकर मातारानी को नम आंखों से विदाई देते हुए दिखे। आज के विसर्जन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संस्था के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश साहू, अभय साहू, पंकज चौधरी,भुनेश्वर साहू, चंद्रप्रताप सिंह, सुनील साहू, दिनेश गर्ग, राकेश शुक्ला, संतोष साहू, सावन केरकेट्टा, राकेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, ननकू मुंडा, रोहित सिंह, मिथिलेश साहू, सूरज साहू, डब्लू साहू, विकाश मिश्रा, अमित जायसवाल, राहुल शुक्ला, अनिल दास, एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।
Share This Article
Leave a comment