पीजी कॉलेज के सामने दो छात्र गुटों में जमकर हुई मारपीट

vartamansandesh

फल,मेवा दुध के स्थान पर आज के युवा चाय व सिगरेट पर खर्च कर रहा है पैसा

अम्बिकापुर वर्तमान संदेश न्यूज/अम्बिकापुर के पीजी कॉलेज के ठीक सामने आज छात्रों के दो गुटों में हुई जमकर मारपीट हुई. इस दौरान लात घुसो से जम कर हुई मारपीट करते हुए ये छात्र ट्रांसफार्मर में जा सके लेकिन वहां पहले से चाय पी रहे कुछ पत्रकारों ने उन्हें वहां से हटाया. दरअसल शहर के एमजी रोड राजमोहिनी भवन के सामने हुई मारपीट की घटना हुई है. ये छात्र पीजी कॉलेज के वॉलीबॉल ग्राउंड से खेलने के बाद चाय के टपरा में पहुंचे थे इसी दौरान इनमें कुछ बात को लेकर बात विवाद हो गया इसके बाद मार्केट शुरू हो गई हालांकि मारपीट की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है की किन कारणों से आपस मे हुई मारपीट ,मारपीट की घटना को देख स्थानीय लोगों ने दोनों पक्षों को छुड़ाया, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल वायरल हो रहा है.

मां-बाप खेलने के लिए भेजते हैं और बेटा पीता हैं सिगरेट

मां-बाप कितनी मुश्किल से पैसा कम कर अपने सुपुत्रों को पढ़ाई के साथ खेलकूद करने के लिए हर व्यवस्था मुखिया करवाते हैं लेकिन विडंबना है कि यह युवा अपने माता-पिता के पैसे का दुरुपयोग किस तरह करते हैं अगर आपको देखना है तो पीजी कॉलेज के सामने स्थित चाय के ठेलों में देख सकते हैं. यहां बाकायदा सिगरेट पीने के लिए एक अलग से व्यवस्था की गई है पर्दा ऐसा लगाया गया है कि अगर कोई देखना भी चाहे तो नहीं देख सकता कि अंदर कौन सिगरेट पी रहा है. ऐसे में शहर के गार्जियनों को अपने सुपुत्रों को खेल और पढ़ाई करने भेजने पर समय-समय पर इसकी जांच करना अत्यंत आवश्यक के नहीं तो आपके शहजादे क्या गुल खिला रहे हैं यह आपको जब पता चलेगा तब तक काफी लेट हो चुकी होगी.

फल, दूध मेवा खाने के बजाय उनके शौक है चाय और सिगरेट

प्राय हर माता-पिता अपने पुत्रों को पाकिट खर्च के रूप में प्रतिदिन अपने हैसियत के अनुसार कुछ रुपया देते ही हैं लेकिन क्या यह आज के युवा उन पैसों का उपयोग दूध ,फल या मेवा खाने के बजाय इसका उपयोग सिगरेट और चाय पर कर रहे हैं ऐसे में उनके शरीर पर जो इसका दुष्प्रभाव पड़ना निश्चित है.इसका अंदाजा भले ही उन्हें आज नहीं हो लेकिन आने वाले दिनों में उन्हें काफी दिक्कत हो सकती है.
Share This Article
Leave a comment