नाम निर्देशन की संवीक्षा पूर्ण, 44 अभ्यर्थियों के नामांकन विधिमान्य

vartamansandesh

विधानसभा निर्वाचन-2023,अभ्यर्थी 02 नवम्बर तक कर सकेंगे नाम वापसी

Contents
सामान्य प्रेक्षकों की उपस्थिति में जिले के तीनों विधानसभा के नाम निर्देशन पत्र की हुई स्क्रुटनीअम्बिकापुर/ वर्तमान संदेश न्यूज/विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत सरगुजा जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र हेतु सामान्य प्रेक्षक आईएएस डॉ बी. सी. सतीश, आईएएस रूपवंत सिंह, एवं आईएएस पी. कोटेश्वर राव की उपस्थिति में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 09- लुण्ड्रा, 10- अम्बिकापुर और 11- सीतापुर के लिए किए गए नाम निर्देशन पत्र की स्क्रूटनी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष की गई। इस अवसर पर रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निग ऑफिसर सहित निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन-2023 अंतर्गत द्वितीय चरण के 03 विधानसभा क्षेत्रों में आज नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद कुल 44 अभ्यर्थियों के नामांकन विधिमान्य पाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि द्वितीय चरण में नामांकन के अंतिम दिन 30 अक्टूबर तक कुल 57 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया था।विधानसभा लुण्ड्रा से 12 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र विधिमान्य –विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-09 लुण्ड्रा से 15 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया, जिसकी आज संवीक्षा पश्चात 12 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र विधिमान्य पाए गए। इसमें लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से प्रबोध मिंज, हमर राज पार्टी से अनुक प्रताप सिंह टेकाम, इंडियन नेशनल कांग्रेस से डॉ प्रीतम राम, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) से इसीदोर तिर्की, आम आदमी पार्टी से अलेक्जेण्डर केरकेट्टा, बहुजन समाज पार्टी से दिलीप सिंह गोंड, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट) से बलबीर नागेश तथा निर्दलीय प्रत्याशी अफसाना सिंह, चक्रधारी सिंह, लीलाधर पैंकरा, श्रीमती उर्मिला सिंह, लोभन राम पैंकरा नामांकन पत्र स्वीकृत हुए। इण्डिया ग्रीन्स पार्टी से नामांकन जमा करने वाली प्रत्याशी अफसाना सिंह को संबद्ध राजनैतिक दल से फॉर्म ए व बी प्रस्तुत नहीं किए जाने पर निर्दलीय प्रत्याशी घोषित किया गया। नामांकन पत्रों में, विधिमान्य नहीं पाए गए, में राजीव लकड़ा, बाल सिंह आंडिल्य तथा प्रमोद मिंज शामिल हैं।विधानसभा अम्बिकापुर से 15 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र विधिमान्यविधानसभा क्षेत्र क्रमांक-10 अम्बिकापुर से 19 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया, जिसकी आज संवीक्षा पश्चात 15 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र विधिमान्य पाए गए। अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस से टीएस सिंहदेव, भारतीय जनता पार्टी से राजेश अग्रवाल, हमर राज पार्टी से श्री रामनन्दन पैंकरा, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से बालसाय कोर्राम, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से संतोष विश्वकर्मा, राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी से सुजान बिंद, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) से अब्दुल माजिद तथा निर्दलीय प्रत्याशी में अनिल श्रीवास्तव, एस्तर खलखो, मीरा रवि, क्रान्तिकुमार रावत, राकेश कुमार साहू, प्रदीप अग्रवाल, मुकेश गोस्वामी, रामकुमार सिंह टेकाम के नामांकन पत्र स्वीकृत हुए। गौरतलब है कि गण सुरक्षा पार्टी से नामांकन जमा करने वाले प्रत्याशी एस्तर खलखो एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से नामांकन पत्र जमा करने वाले प्रत्याशी रामकुमार सिंह टेकाम को आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध ना करा पाने पर निर्दलीय प्रत्याशी घोषित किया गया। नामांकन पत्रों में, विधिमान्य नहीं पाए गए, में वसीम अकरम, कृष्ण नन्दन सिंह, सुनील कुमार पलसकर, संदीप खलखो शामिल हैं।विधानसभा सीतापुर से 17 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र विधिमान्यविधानसभा क्षेत्र क्रमांक-11 सीतापुर से 23 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया, जिसकी आज संवीक्षा पश्चात 17 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र विधिमान्य पाए गए। सीतापुर विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस से अमरजीत भगत, भारतीय जनता पार्टी से रामकुमार टोप्पो, आम आदमी पार्टी से श्रीमती प्रियंका बंसोड़, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से जेम्स टोप्पो, बहुजन समाज पार्टी से प्रकाश कुमार किस्पोट्टा, बहुजन मुक्ति पार्टी से निर्मल कुजूर, हमर राज पार्टी से कमलनाथ सिंह तथा निर्दलीय से रामकुमार किंडो, अनिल मिंज, डॉ आजाद भगत, संतोष कुमार खेस्स, श्रीमति बालमदीना निराला, फ्रांसीस एक्का, चक्रधर पैंकरा, विपिन बिहारी पैंकरा, श्रीमती शांति देवी, रामकुमार एक्का के नामांकन पत्र विधिमान्य पाए गए। नामांकन पत्रों में जो विधिमान्य नहीं पाए गए, में राजाराम भगत, सेतराम बड़ा, मुन्नालाल टोप्पो, रामाधार सिंह, बसंत कुमार घीचा और रामकुमार लकड़ा शामिल हैं।

सामान्य प्रेक्षकों की उपस्थिति में जिले के तीनों विधानसभा के नाम निर्देशन पत्र की हुई स्क्रुटनी

अम्बिकापुर/ वर्तमान संदेश न्यूज/विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत सरगुजा जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र हेतु सामान्य प्रेक्षक आईएएस डॉ बी. सी. सतीश, आईएएस रूपवंत सिंह, एवं आईएएस पी. कोटेश्वर राव की उपस्थिति में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 09- लुण्ड्रा, 10- अम्बिकापुर और 11- सीतापुर के लिए किए गए नाम निर्देशन पत्र की स्क्रूटनी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष की गई। इस अवसर पर रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निग ऑफिसर सहित निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन-2023 अंतर्गत द्वितीय चरण के 03 विधानसभा क्षेत्रों में आज नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद कुल 44 अभ्यर्थियों के नामांकन विधिमान्य पाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि द्वितीय चरण में नामांकन के अंतिम दिन 30 अक्टूबर तक कुल 57 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया था।

विधानसभा लुण्ड्रा से 12 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र विधिमान्य –

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-09 लुण्ड्रा से 15 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया, जिसकी आज संवीक्षा पश्चात 12 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र विधिमान्य पाए गए। इसमें लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से प्रबोध मिंज, हमर राज पार्टी से अनुक प्रताप सिंह टेकाम, इंडियन नेशनल कांग्रेस से डॉ प्रीतम राम, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) से इसीदोर तिर्की, आम आदमी पार्टी से अलेक्जेण्डर केरकेट्टा, बहुजन समाज पार्टी से दिलीप सिंह गोंड, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट) से बलबीर नागेश तथा निर्दलीय प्रत्याशी अफसाना सिंह, चक्रधारी सिंह, लीलाधर पैंकरा, श्रीमती उर्मिला सिंह, लोभन राम पैंकरा नामांकन पत्र स्वीकृत हुए। इण्डिया ग्रीन्स पार्टी से नामांकन जमा करने वाली प्रत्याशी अफसाना सिंह को संबद्ध राजनैतिक दल से फॉर्म ए व बी प्रस्तुत नहीं किए जाने पर निर्दलीय प्रत्याशी घोषित किया गया। नामांकन पत्रों में, विधिमान्य नहीं पाए गए, में राजीव लकड़ा, बाल सिंह आंडिल्य तथा प्रमोद मिंज शामिल हैं।

विधानसभा अम्बिकापुर से 15 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र विधिमान्य

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-10 अम्बिकापुर से 19 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया, जिसकी आज संवीक्षा पश्चात 15 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र विधिमान्य पाए गए। अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस से टीएस सिंहदेव, भारतीय जनता पार्टी से राजेश अग्रवाल, हमर राज पार्टी से श्री रामनन्दन पैंकरा, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से बालसाय कोर्राम, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से संतोष विश्वकर्मा, राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी से सुजान बिंद, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) से अब्दुल माजिद तथा निर्दलीय प्रत्याशी में अनिल श्रीवास्तव, एस्तर खलखो, मीरा रवि, क्रान्तिकुमार रावत, राकेश कुमार साहू, प्रदीप अग्रवाल, मुकेश गोस्वामी, रामकुमार सिंह टेकाम के नामांकन पत्र स्वीकृत हुए। गौरतलब है कि गण सुरक्षा पार्टी से नामांकन जमा करने वाले प्रत्याशी एस्तर खलखो एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से नामांकन पत्र जमा करने वाले प्रत्याशी रामकुमार सिंह टेकाम को आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध ना करा पाने पर निर्दलीय प्रत्याशी घोषित किया गया। नामांकन पत्रों में, विधिमान्य नहीं पाए गए, में वसीम अकरम, कृष्ण नन्दन सिंह, सुनील कुमार पलसकर, संदीप खलखो शामिल हैं।

विधानसभा सीतापुर से 17 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र विधिमान्य

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-11 सीतापुर से 23 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया, जिसकी आज संवीक्षा पश्चात 17 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र विधिमान्य पाए गए। सीतापुर विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस से अमरजीत भगत, भारतीय जनता पार्टी से रामकुमार टोप्पो, आम आदमी पार्टी से श्रीमती प्रियंका बंसोड़, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से जेम्स टोप्पो, बहुजन समाज पार्टी से प्रकाश कुमार किस्पोट्टा, बहुजन मुक्ति पार्टी से निर्मल कुजूर, हमर राज पार्टी से कमलनाथ सिंह तथा निर्दलीय से रामकुमार किंडो, अनिल मिंज, डॉ आजाद भगत, संतोष कुमार खेस्स, श्रीमति बालमदीना निराला, फ्रांसीस एक्का, चक्रधर पैंकरा, विपिन बिहारी पैंकरा, श्रीमती शांति देवी, रामकुमार एक्का के नामांकन पत्र विधिमान्य पाए गए। नामांकन पत्रों में जो विधिमान्य नहीं पाए गए, में राजाराम भगत, सेतराम बड़ा, मुन्नालाल टोप्पो, रामाधार सिंह, बसंत कुमार घीचा और रामकुमार लकड़ा शामिल हैं।
Share This Article
Leave a comment