सरगुजा के लिए अलग से घोषणा पत्र किया जारी, तेंदूपत्ता संग्रहण दर 5,500 बोनस 4,500 रुपये देगी भाजपा
अम्बिकापुर/ वर्तमान संदेश न्यूज/विधानसभा चुनाव हेतु छत्तीसगढ़ भाजपा के सह प्रभारी नीतिन नबीन एवं पूर्व राज्यसभा सांसद राम विचार नेताम,भाजपा राष्ट्रीय मंत्री डॉ आशा लकड़ा, संभागीय चुनाव प्रभारी विधायक अनंत ओझा तथा भाजपा जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह की उपस्थिति में अलग से सरगुजा के लिए घोषणा पत्र जारी किया गया। घोषणा पत्र जारी उपरांत होटल परपल ओरचीड,अंबिकापुर में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ सह-प्रभारी नितिन नबीन सहित पूर्व सांसद राम विचार नेताम ने कहा कि वर्तमान सरकार को लेकर लोगों में आक्रोश है, जनता को फिर से भाजपा से उम्मीद है।
सरगुजा के दृष्टिकोण से अलग घोषणा पत्र लाया गया है जिसे लेकर उन्होंने कहा कि हम तेंदूपत्ता संग्रहण दर एवं बोनस देंगे। तेंदूपत्ता का संग्रहण 5,500 रुपए प्रति मानक बोरा में करेंगे। संग्रहण मौजूदा दिनों से बढ़ाकर 15 दिनों तक किया जाएगा। इसके अतरिक्त संग्राहकों को 4,500 रुपए तक बोनस दिया जाएगा।चरणपादुका एवं अन्य सुविधाएं पुनः प्रदान की जाएगी।राज्य के प्रत्येक जनजातीय परिवार को आजीविका में बढ़ोतरी हेतु 2 बकरियाँ देने की बात भी कही।इसके अलावा हर्रा, साल बीज, इमली, इमली बीज और इमली के फूल का संग्रहण दर बढ़ाएंगे,
इसके अतिरिक्त इन वनोपजों के संग्राहकों के लिए बोनस एवं अन्य प्रोत्साहन भी सुनिश्चित किया जाएगा।फड़ मुंशियों को कमिशन के अतिरिक्त 25,000 वार्षिक मानदेय दिया जाएगा।जनजाति कल्याण हेतु 5 लाख वनाधिकार पट्टे वितरित, सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक’ में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लंबित 18 लाख घरों का निर्माण पूरा करने के लिए धन राशि का आवंटन करेंगे एवं 2 सालों के अंदर छत्तीसगढ़ के प्रत्येक घर में पीने का पानी उपलब्ध कराएंगे।प्रदेश में ‘रानी दुर्गावती योजना की शुरुआत कर बीपीएल वर्ग की बालिकाओं के जन्म पर 1,50,000 का आश्वासन प्रमाण पत्र जारी करेंगे।गरीब परिवारों की महिलाओं को 500 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे।संभाग में एम्स की तर्ज पर छत्तीसगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस एवं हर लोकसभा क्षेत्र में आई.आई.टी. की तर्ज पर छत्तीसगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का निर्माण करेंगे। इसके अलावा 6 अन्य बिंदुओं को लेकर भी संकल्प पत्र में घोषणा की गई।