भाजपा के घोषणा पत्र से डरी कांग्रेस, सरकार में रहते सही समय पर नहीं किया जारी- संजय श्रीवास्तव

vartamansandesh

कांग्रेस का घोषणा पत्र ठगपत्र है इस पर जनता विश्वास नहीं करेगी

अम्बिकापुर/ वर्तमान संदेश न्यूज/कांग्रेस के घोषणा पत्र जारी होने के उपरांत भाजपा संभागीय संगठन प्रभारी सरगुजा संजय श्रीवास्तव ने भाजपा कार्यालय संकल्प भवन में पत्रकार वार्ता करते हुए व कॉंग्रेस पर आरोप लगाया है कि भाजपा के घोषणा पत्र से कांग्रेस सरकार डर गई है,कांग्रेस सरकार ने आम जनता के बीच सरकार में रहते हुए भी सही समय पर घोषणा पत्र जारी नहीं किया। उन्होंने कहा कि एक ओर जहां घोषणा पत्र जारी नहीं किया वहीं तो दूसरी ओर छोटी-छोटी घोषणा करते रहे। भाजपा ने घोषणा पत्र में 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदी का ऐलान किया तो कांग्रेस इससे डर गई और बच्चों की तरह हरकत करते हुए धान खरीदी को 3200 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर देने की घोषणा कर दी। श्रीवास्तव ने कहा कि यह कांग्रेस का घोषणा पत्र ठगपत्र है इस पर जनता विश्वास नहीं करेगी।
कांग्रेस सरकार ने 2018 में जो घोषणा की थी उसमें 60 फ़ीसदी भी घोषणा पूरा नहीं हुआ है।जो घोषणा कांग्रेस सरकार ने पूरा नहीं किया उसे अपने नई घोषणा पत्र में भी शामिल नहीं किया है। शराबबंदी को भी इस बार के घोषणा पत्र में शामिल नहीं करना प्रदेश सरकार की मंशा को साफ जाहिर करता है।कांग्रेस के इस घोषणा पत्र को देखकर ऐसा लगता है कि वो पूरी तरह से हताश हो गए हैं।
Share This Article
Leave a comment