पहले जशपुर में होगा आमसभा उसके बाद लुंड्रा में, काफी भीड़ होने की सम्भावना
अम्बिकापुर/वर्तमान संदेश न्यूज/कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को सरगुजा जिले में एक बड़ी चुनावी आमसभा को सम्बोधित करेंगे. राहुल गांधी विशेष विमान से दरिमा हवाई अड्डा आएंगे। यहां से उप मुख्यमंत्री मंत्री टीएस सिंह देव को साथ लेकर जशपुर रवाना होंगे।जशपुर से लौट कर लुंड्रा विधानसभा के ग्राम कतकालो में बड़ी चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे।कतकलो में राहुल गांधी की सभा राहुल गांधी की सभा को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां पूरी कर ली है।कतकालो के मिनी स्टेडियम में सम्भाग भर के कांग्रेसियों की भीड़ उमड़ेगी।इसे लेकर व्यापक तैयारियां की गई है।एआईसीसी सचिव चंदन यादव,औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, श्रम कल्याण बोर्ड अध्यक्ष शफ़ी अहमद,जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव,कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने तैयारियो का जायजा लिया।इससे पहले 2018 के विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी की सभा लुंड्रा और सीतापुर विधानसभा के मध्य दरिमा में हुई थी ।इस सभा के बाद से चुनावी माहौल बदल गया।सरगुज सम्भाग की सभी 14 सीट जीतकर कांग्रेस ने इतिहास रच दिया था। सरगुजा के सीतापुर की सभा मे राहुल गांधी पहली बार किसानों का कर्ज माफ करने और धाम का बोनस देने की बात कही थी जिसे सरकार बनने के बाद केबिनेट की पहली बैठक में ही पूरा किया था।