भाजपा प्रत्याशी एल्युमीनियम प्लांट का प्रत्याशी है, मैं जब तक हूं प्लांट नहीं खुलने दूंगा: अमरजीत भगत
कांग्रेस कार्यालय पहुंचे चिरगा-मांजा वासी, अमरजीत बोले राजनीति छोड़ दूँगा लेकिन आपका विश्वास नहीं टूटने दूंगा
अम्बिकापुर/ वर्तमान संदेश न्यूज/आज बतौली के कांग्रेस कार्यालय में बड़ी संख्या में चिरगा मांजा के ग्रामीणों ने आकर मंत्री अमरजीत भगत को सुनिश्चित किया की हर बार की तरह इस बार भी वो सभी कांग्रेस को हो वोट करेंगे। इस दौरान अमरजीत भगत ने कहा वो हमेशा से गाँव वालों के साथ थे, हैं और रहेंगे।
अगर गाँव वाले नहीं चाहते कि एल्युमीनियम फैक्ट्री खुले तो वो राजनीति छोड़ देंगे लेकिन फैक्ट्री नहीं खुलने देंगे।साथ ही मंत्री भगत ने विपक्षियों पर निशाना साधा की जब राम कुमार टॉप्पो भाजपा में शामिल हो गया तो उसके साथ जो गाड़ियाँ थी उनका नंबर कहां का है, अगर ये पता किया जाएगा तो सबको सच पता चल जरगा की फैक्ट्री के गोद में कौन है।
मंत्री भगत ने ये भी कहा कि एल्युमीनियम फैक्ट्री में भाजपा के नेताओं का हिस्सा।उन्हें पता है जब तक अमरजीत है तब तक वो फैक्ट्री नहीं खुल सालती इसलिए वो पैसे के बल पर ग़लत माहौल पैदा कर रहे हैं। सभी को संबोधित करते हुए अमरजीत भगत ने कहा कि ऐसा माहौल एक बार और पैदा किया था। लेकिन तब भी भाजपा को मुंह की खानी पड़ी। और इस बार भी जनता उन्हें हार का सामने करना पड़ेगा क्योंकि ये चुनाव जनता ख़ुद लड़ रही है।कांग्रेस कार्यालय में बैठक के बाद सभी ग्रामीणों ने बतौली में पैदल मार्च कर आश्वस्त किया कि उनके विरोध पर अमरजीत भगत ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर फैक्ट्री खुलने से रोका है तो ग्रामीण भी किसी के बहकावे में नहीं आएँगे।