राजनाथ के दौरे पर भाजपा को लगा बड़ा झटका, 272 युवाओं ने कांग्रेस का दामन थामा

vartamansandesh

कांग्रेस में शामिल हुए ढाई सौ से ज़्यादा युवा, अमरजीत बोले- केंद्रीय मंत्री की सभा फ्लॉप हुई क्योंकि युवा बेहतर शिक्षा व्यवस्था के नाम पर वोट करने वाला है

सीतापुर विधानसभा में फिर कांग्रेस ने भाजपा में लगाया बड़ा सेंध, 272 युवाओं ने कांग्रेस का दामन थमा

अम्बिकापुर /वर्तमान संदेश न्यूज/विधानसभा में एक तरफ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भाजपा प्रत्याशी के लिए प्रचार कर मज़बूती देने आए हैं।तो वहीं दूसरी तरफ़ कांग्रेस ने भाजपा में बड़ा सेंध मारकर 272 युवाओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।मंत्री अमरजीत भगत ने निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा केंद्रीय मंत्री को बुलाकर वोट बटोरना चाह रही थी। लेकिन यहां के लोग पहले से ही सजग है, वो किसी के बहकावे में नहीं आने वाले हैं। तभी तो इतनी बड़ी तादाद में युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली। भगत ने ये भी कहा कि सबको पता है कि किसानों को उनका हक़ कौन दिलवाया, युवाओं के लिए 50% प्रतिशत सब्सिडी में लोन कौन दे रहा, शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए स्वामी आत्मानंद स्कॉल किसने खुलवाया और हर घर तक अन्न पहुँचाने का काम किसने किया।
इसलिए सभी फिर से सीतापुर ही नहीं प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए आतुर हैं। वहीं मंत्री अमरजीत भगत के बेटे आदित्य भगत ने बताया कि वो लगातार ‘योद्धा विस्तार’ मिशन पर काम कर रहे हैं। इसी में आज सीतापुर विधानसभा के युवा भाजपा की कुनीतियों से त्रस्त होकर और अमरजीत भगत की विकासवादी सोच को जन-जन तक पहुँचाने के लिए सभी ने कांग्रेस को मज़बूत करने का फ़ैसला लिया।
आदित्य भगत ने बताया कि सीतापुर का युवा समझदार है। वो जुमलेबाज़ों के झाँसे में नहीं आने वाले है।

 

Contents
कांग्रेस में शामिल हुए ढाई सौ से ज़्यादा युवा, अमरजीत बोले- केंद्रीय मंत्री की सभा फ्लॉप हुई क्योंकि युवा बेहतर शिक्षा व्यवस्था के नाम पर वोट करने वाला हैसीतापुर विधानसभा में फिर कांग्रेस ने भाजपा में लगाया बड़ा सेंध, 272 युवाओं ने कांग्रेस का दामन थमाअम्बिकापुर /वर्तमान संदेश न्यूज/विधानसभा में एक तरफ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भाजपा प्रत्याशी के लिए प्रचार कर मज़बूती देने आए हैं।तो वहीं दूसरी तरफ़ कांग्रेस ने भाजपा में बड़ा सेंध मारकर 272 युवाओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।मंत्री अमरजीत भगत ने निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा केंद्रीय मंत्री को बुलाकर वोट बटोरना चाह रही थी। लेकिन यहां के लोग पहले से ही सजग है, वो किसी के बहकावे में नहीं आने वाले हैं। तभी तो इतनी बड़ी तादाद में युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली। भगत ने ये भी कहा कि सबको पता है कि किसानों को उनका हक़ कौन दिलवाया, युवाओं के लिए 50% प्रतिशत सब्सिडी में लोन कौन दे रहा, शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए स्वामी आत्मानंद स्कॉल किसने खुलवाया और हर घर तक अन्न पहुँचाने का काम किसने किया। इसलिए सभी फिर से सीतापुर ही नहीं प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए आतुर हैं। वहीं मंत्री अमरजीत भगत के बेटे आदित्य भगत ने बताया कि वो लगातार ‘योद्धा विस्तार’ मिशन पर काम कर रहे हैं। इसी में आज सीतापुर विधानसभा के युवा भाजपा की कुनीतियों से त्रस्त होकर और अमरजीत भगत की विकासवादी सोच को जन-जन तक पहुँचाने के लिए सभी ने कांग्रेस को मज़बूत करने का फ़ैसला लिया। आदित्य भगत ने बताया कि सीतापुर का युवा समझदार है। वो जुमलेबाज़ों के झाँसे में नहीं आने वाले है।

Share This Article
Leave a comment