बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर एवं महाराजगंज पहुंचे जहां चुनावी सभा को संबोधित किया
अम्बिकापुर/ वर्तमान संदेश न्यूज/छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव आज अपने चुनावी प्रचार अभियान के साथ बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर एवं महाराजगंज पहुंचे जहां उन्होंने हाई स्कूल मैदान में आम सभा को संबोधित किया। आमसभा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता भी शामिल हुए।
जहां डिप्टी सीएम ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की है.दीपावली के दिन रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र में सघन प्रचार अभियान के दौरान उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने महिलाओं के लिए गृहलक्ष्मी योजना की घोषणा की है उनकी इस घोषणा के अनुसार कांग्रेस की सरकार बनने पर छत्तीसगढ़ की प्रत्येक महिला को सालाना 15 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जायेगी.यह राशि सीधे उनके खाते में भेजी जाएगी.
उनकी इस सभा मे भारी संख्या में आमजन मौजूद थे. जब उपमुख्यमंत्री ने इस योजना की घोषणा की तो वहाँ मौजूद लोगों ने तालियों से इसका स्वागत किया.उनके अतिरिक्त सभा को श्रीमती आशा कुमारी सिंहदेव और मो शकील अहमद ने भी सम्बोधित किया.
Contents
बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर एवं महाराजगंज पहुंचे जहां चुनावी सभा को संबोधित कियाअम्बिकापुर/ वर्तमान संदेश न्यूज/छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव आज अपने चुनावी प्रचार अभियान के साथ बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर एवं महाराजगंज पहुंचे जहां उन्होंने हाई स्कूल मैदान में आम सभा को संबोधित किया। आमसभा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता भी शामिल हुए। जहां डिप्टी सीएम ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की है.दीपावली के दिन रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र में सघन प्रचार अभियान के दौरान उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने महिलाओं के लिए गृहलक्ष्मी योजना की घोषणा की है उनकी इस घोषणा के अनुसार कांग्रेस की सरकार बनने पर छत्तीसगढ़ की प्रत्येक महिला को सालाना 15 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जायेगी.यह राशि सीधे उनके खाते में भेजी जाएगी. उनकी इस सभा मे भारी संख्या में आमजन मौजूद थे. जब उपमुख्यमंत्री ने इस योजना की घोषणा की तो वहाँ मौजूद लोगों ने तालियों से इसका स्वागत किया.उनके अतिरिक्त सभा को श्रीमती आशा कुमारी सिंहदेव और मो शकील अहमद ने भी सम्बोधित किया.