सीतापुर में भाजपा कार्यकर्ताओं की पेट्रोल पंप में दिखी लंबी कतार, युवा कह रहे – पेट्रोल डलवाने का वादा देकर रामकुमार टोप्पो ने किया हमारे साथ धोखा….

vartamansandesh

सोशल मीडिया में वायरल हो रहा यह वीडियो

अम्बिकापुर/ वर्तमान संदेश न्यूज/कहते है चुनाव में कई वादे होते हैं जिनके सहारे प्रत्याशी अपने मतदाताओं को रिझाकर वोट की अपील करते हैं, पर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा यह वीडियो तो चुनाव के पहले किये वादे की भी धज्जियां उड़ाते दिखाई पड़ रहा है।दरअसल सीतापुर विधानसभा का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं, जिसमे पेट्रोल पंप में भाजपा के कार्यकर्ता अपनी गाड़िया लेकर लम्बी कतार लगाए नजर आ रहे हैं, उनका कहना हैं रामकुमार टोप्पो ने कहा था पेट्रोल डलवा देंगे इसलिए हम यहां आए हैं, पर अब कोई हम पर ध्यान ही नही दे रहा हैं, उन्होंने हमें धोखा दे दिया हैं। वीडियो में लोग काफी गुस्से में और परेशान नजर आ फ़ी हैं, और कह रहे हैं हम वोट नही देंगे उनको हमसे पेट्रोल डलवाने का वादा कर हमें धोखा दिया गया हैं।
Share This Article
Leave a comment