कांग्रेस की योजनाओं से आम जनता प्रभावित हैं – शफी अहमद
अम्बिकापुर /वर्तमान संदेश न्यूज/विधानसभा चुनाव 2023 का मतदान समाप्त होने के बाद डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव अपने विधानसभा के पोलिंग बूथों में जाकर जानकारी लेते दिखाई पड़े इस दौरान निगम के जाकिर हुसैन वार्ड के पोलिंग बूथ में वोटिंग समाप्त होने के बाद कांग्रेसी नेताओं से काफी देर चर्चा भी किये
इस दौरान अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए टीएस सिंह देव ने कहा कि शहरी क्षेत्रों की अपेक्षा ग्रामीणों क्षेत्र में वोटिंग अच्छी-खासी हुईं हैं उन्होंने ने बताया कि शहरी क्षेत्रों मे 65 प्रतिशत तो ग्रामीणों क्षेत्र में 80 प्रतिशत तक वोटिंग होने की जानकारी है. उन्होंने ने कहा की सरगुजा संभाग के 14 सीटों में 10 से 11कांग्रेस जीत रही है वहीं दूसरे चरण के 70 सीटों में 50 सीट आ रही है. उन्होंने ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने योजना को लेकर जो जबाबदारी ली है उसे आगे ले जाने की ताकि प्रदेश की जनता को बेहतर तरीके से लाभांवित कर सके. सिंह देव ने कहा कि प्रदेश की महिलाओं के लिए जो योजना बनाई है उसके बाद उसको घोषणा में शामिल किया गया है उससे कांग्रेस को काफी लाभ मिलेगा. डिप्टी सीएम सिंह देव ने यह भी कहा की प्रदेश की जनता कांग्रेस पर पुरा भरोसा करती है.हालांकि अब तीन दिसंबर को यह बात पता चलेगा कि कांग्रेस सरकार की योजनाओं से प्रदेश की जनता कितनी प्रभावित हुई है.
इस दौरान कांग्रेस के दिग्गज नेता व श्रम आयोग के चेयरमैन व कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त शफी अहमद ने भी वोटिंग समाप्त होने के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वातावरण बना हुआ था जिसका लाभ पार्टी को मिलेगा. उन्होंने ने कहा कि कांग्रेस के पांच वर्षों के कामकाज से आम जनता काफी प्रभावित हैं.भाजपा प्रत्याशी के संबंध में उन्होंने ने कहा कि उनकी कोई मजबूत उपस्थिति नज़र नहीं आयीं. इस दौरान जिला पंचायत के उपाध्यक्ष आदित्तेश्वर शरण सिंह देव, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष इस्लाम खान, जिलानी खान, विकाश सोनी, सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.