अम्बिकापुर/ वर्तमान संदेश न्यूज/सरगुजा जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र अंबिकापुर, Lundra व सीतापुर के पहले चरण की काउंटिंग पूरी हो गई है. अंबिकापुर के टीएस सिंह देव अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के राजेश अग्रवाल से लगभग 650 मतों से आगे हैं वही सीतापुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत लगभग 363 मतों से आगे हैं इसके विपरीत Lundra विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के प्रत्याशी प्रबोध मिंज 2800 से आगे हैं.