सभा स्थल पर विधायक उद्धेश्वरी पैकरा को लड्डू से तवला गया
वर्तमान संदेश न्यूज कुसमी/संवाददाता ( युसूफ खान) सामरी विधानसभा से विधायक निर्वाचित होने उपरांत उद्धेश्वरी पैकरा का प्रथम कुसमी नगर आगमन पर कार्यकर्ताओ ने आतिशबाजि के साथ स्वागत किया। विधायक कुसमी उद्धेश्वरी पैकरा के साथ पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा साथ ही पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज भी साथ में थे।
आपको बता दे की अपने प्रत्वद्वान्धि बिजय पैकरा को 13965 बोटो से हराकर, सामरी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 08 से प्रचंड जीत दर्ज की हैं, विधायक निर्वाचित होने के उपरांत उद्धेश्वरी पैकरा का प्रथम नगर आगमन पर कुसमी मण्डल के समस्त कार्यकर्त्ता के द्वारा रेस्ट हॉउस के पास से, गाजे बाजे के साथ आतिश बाजी करते हुए,फूल माला के साथ स्वागत किया गया।
स्वागत उपरांत पैदल नगर भ्रमण के साथशिव मंदिर मे दर्शन कर, बस स्टैंड सभा स्थल मे पहुचे.सभा स्थल पर विधायक उद्धेश्वरी पैकरा को लड्डू से तवला गया, और लड्डू को जनता मे बाट दिया गया, नव निर्वाचित विधायक उद्धेश्वरी पैकरा का सभी कार्यकर्त्ताओ के द्वारा फूल माला पहना कर स्वागत किया गया,पूर्व विधायक व संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा ने जनता का आभार व्यक्त किया, साथ ही जीत की बधाई दी। पूर्व संसदीय सचिव चिंतामणि महराज ने अपने उदबोधन मे कहा की,चुनाव से पहले लगता था, की उद्धेश्वरी पैकरा से आमने सामने चुनाव लड़ना पड़ेगा पर उप्पर वाले की कुछ और ही मर्जी थी, आज हम साथ मिल कर काम कर रहे है, जब मेरा घर वापसी हुवा तो, कांग्रेस के कार्यकर्त्ता ने कहा की कांग्रेस चिंतामुक्त हो गया, इस बारे में वह बेहतर ही जाने,सरगुजा संभाग की 14 सीटों की जीत मे मेरा अहम् भूमिका रहा हैं।
विधायक उद्धेश्वरी पैकरा ने अपने उदबोधन मे कहा की हमने घर-घर जा कर आशीर्वाद स्वरूप आपका मत मांगा था, आपने मेरा सम्मान रखा, जिसकी मे आभरी हु, कांग्रेस सरकार मे जो आप सभी को प्रधानमंत्री आवास से वंचित रखा गया था, उसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही18 लाख आवास का काम को हमारी सरकार ने स्वीकृति दी है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के समय का 02 साल का धान का बचा बोनस,सरकार बनते ही देने का एलान हो गया है,25 दिसंबर को किसानों को मिल जायेगा, मेरा प्रयास रहेगा की मै, आपके पंचायत के एक एक घर मे जा कर, उनका सुख दुख बाट सकूँ, आपने जो आशीर्वाद स्वरूप मुझे आपना मत दिया हैं, उसका मै ध्न्यावाद करती हूँ।इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से कुसमी मण्डल के कार्यकर्ता साथ ही युवा मोर्चा के मण्डल कुसमी के सभी कार्यकर्त्ता, जिला उपाध्यक्ष, प्रदेश मंत्री, जिला महामंत्री और सभी कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।