फर्जी पुलिस बनकर बुजुर्ग का अपहरण, रास्ते में बुरी तरह पीटा, पैसे नही देने पर अधमरा कर जंगल में फेका

vartamansandesh

सीतापुर ।कल सुबह 5 बजे के करीब एक गाड़ी मे सवार अज्ञात पांच सात लोग पहुँचे और अपने आप को पुलिस बताकर घर मे सो रहे बुजुर्ग को उठा कर गाड़ी मे बैठाया और वारंट है बोलकर अपने साथ ले गये ।रास्ते में उसे इधर उधर घुमाते रहे और जेल जाने से बचाने के एवज मे उससे पैसे की मांग करने लगे ।बुजुर्ग ने कहा की मेरे पास पैसा नही है ।इतने पर उसे गाड़ी से उतार कर उसे बेरहमी से पीटा और अधमरा कर जंगल में फेंक कर सभी फरार हो गये। बुजुर्ग को अस्पताल मे भर्ती कर इलाज करवाया जा रहा है।

मामला ग्राम पंचायत शिवनाथपुर घासीडीह का है।जहां 60 वर्षीय चमरू राम भगत अकेले अपनी हीरामती के साथ घर पर था। घर के लड़के सभी बाहर गये हुए ।बुधवार सुबह 5 बजे के करीब वहा एक चार पहिया वाहन मे सवार अज्ञात पांच सात लोग आकर उन्हे उठाया और अपने आप को पुलिस बता वारंटी के नाम पर थाना ले जाने की बात बोलकर अपने साथ ले गये ।रास्ते में उसे जेल जाने से बचाने के नाम से पैसे की मांग करने लगे । तब बुजुर्ग ने कहा मेरे पास पैसा नही है,इतने मे उसे गाड़ी से उतार कर वही झाड़ियों से डंडा तोड़ कर उसकी बेदम पिटाई की और अधमरा कर उसे सुनसान सरगा जंगल में फेंक कर सभी फरार हो गये। कुछ दर बाद लोगो की मदद से किसी तरह वह अपने घर पहुंच कर अपनी पत्नी को आपबीती बताया ।जिसके बाद उनके सभी लड़के घर पहुँचे तब कही जाकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उपचार जारी है। वही मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराया गया है ।
नगर निरिक्षक अश्वनी सिंह ने मामले में कहा कि आरोपियों की पत्तासाजी की जा रही है,जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे

Share This Article
Leave a comment