वसीम खान/अंबिकापुर /अम्बिकापुर के वार्ड क्रमांक 22 के भाजपा पार्षद के द्वारा घर में घुसकर एक महिला स्वास्थ्य कर्मचारी व एक अन्य महिला के साथ दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस आरोपी भाजपा पार्षद के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है. वहीं इस मामले में कुछ भाजपा नेता पीड़ित महिलाओं से मामले को वापस लेने के लिए अब दबाव बना रहे हैं. लेकिन पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए इस मामले में चार आरोपियों को गिरफतार कर लिया है.
दरअसल पूरा मामला शहर के घुटरापारा मोहल्ले का है जहां 26 जनवरी का झंडा फहराने को लेकर कुछ महिलाओं आंगनबाड़ी में तैयारी कर अपने घर चली गई. सुबह जब महिलाएं वहां पहुंची तभी वार्ड का पार्षद सिकंदर जायसवाल अपने साथियों के साथ पहुंचा और वहां उपस्थित महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करते जबरदस्ती झंडा फहरा दिया.
जिसका महिलाओं ने विरोध किया तो भाजपा पार्षद ने उसी दिन स्वास्थ्य कर्मचारी निशा सोनी के घर पहुंचे आर उसके पुत्र के साथ मारपीट किया वहीं बीच बचाव कर रहे एक ओर महिला तमन्ना के साथ भी मारपीट किया गया. पीड़ित महिला निशा सोनी का कहना है रात लगभग दो बजे पार्षद सिकंदर जायसवाल पुनः अपने साथियों के साथ उसके घर पहुंचा और घर में घुसकर उसके साथ भी मारपीट किया गया है. हालांकि पुलिस ने आरोपी पार्षद सहित चार युवकों के विरुद्ध धारा 249,506बी,323,452 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
Your writing style makes this topic very engaging. I’m definitely going to share this with my friends. I appreciate the detailed information shared here. Your perspective on this topic is refreshing! Your writing style makes this topic very engaging.
Your writing style makes this topic very engaging. I’m definitely going to share this with my friends. I appreciate the detailed information shared here. Your perspective on this topic is refreshing! Your writing style makes this topic very engaging.