सोशल मीडिया में एक पोस्ट को लेकर हुआ विवाद, ब्राह्मण समुदाय ने किया थाने में नारेबाजी
बैकुंठपुर/ वर्तमान संदेश न्यूज/ कांग्रेसी के पूर्व विधायक अंबिका सिंहदेव ने एक कांग्रेसी कार्यकर्ता को थप्पड़ मारा जिसके बाद उक्त युवक व उसके समर्थको ने विधायक के खिलाफ सिटी कोतवाली बैकुंठपुर में शिकायत भी दर्ज कराई है. पीड़ित युवक ने पूर्व विधायक पर जातिगत अमर्यादित टिप्पणी का भी आरोप लगाया है. जिसके बाद ब्राह्मण समाज के लोगों ने थाना पहुंच जमकर नारेबाजी किये.
दरअसल पुरा मामला सोशल मीडिया में हुएं एक पोस्ट को लेकर बताया जा रहा है.जिसके बाद ये बवाल हुआ. इस बारे में पीड़ित युवक का कहना है कि आज शाम वो बैकुंठपुर के पैलेस के समीप बाइक से गुजर रहा था, तभी पूर्व विधायक अंबिका सिंह देव अपने निजी सचिव भूपेंद्र सिंह और ड्राइवर चंदन सोनी के साथ वहां पहुंची और युवकों को रुकवाया. सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखने की बात कहते हुए एक युवक को थप्पड़ भी जड़ दिया.
वहीं विधायक पर यह भी आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने बिलासपुर जाकर युवकों के खिलाफ केस करने की धमकी दी है. युवक किशन तिवारी का कहना है कि उन्होंने एक खास समुदाय को चिन्हित करते हुए अमर्यादित शब्द कहे हैं।
x6wfer
ok1jtf
gvrhm1
w60fke
nq282x
vl9a2b
vr7l41
rbxgxz
6emjpj
aacryp
t9cdsm
bxq22x
vgbr8d