अधिकारी जवाब देने से बच रहे हैं, भाजपा नेता ने कहा मामले की जांच करवाएंगे
वशीम खान/अम्बिकापुर/ वर्तमान संदेश न्यूज/अम्बिकापुर के शासकीय शराब के दुकानों में कार्य करने वाले प्लेसमेंट के कर्मचारियों के द्वारा आबकारी विभाग के अधिकारियों के सह गैर-कानूनी तरीके से सील बंद शराब की बोतलों को खोलकर मिलावट करने का मामला सामने आया है. अंनुमान लगाया जा रहा है संभवतः ऐसा शहर के सभी दुकानों का हाल है जहां ऐसे कार्यों को धड़ले से अंजाम दिया जा रहा है. जाहिर है ऐसा लिखने का मतलब है कि हमारे पास ऐसे कारनामे का पूरा विजुअल या कहे वीडियो है. जिसे प्लेसमेंट के एक कर्मचारी ने बनाया है.
बनाए गए विडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि किस प्रकार आबकारी विभाग के आला अधिकारियों के सह पर सील बंद शराब के महंगे-महंगे बोतलों के सील तोड़ कर बाल्टी में बोतल को आधा खाली करते हुए उसमें पानी भर दिया जाता है और पुनः सील बंद कर के काटुन में पैक कर दिया जाता है और उन्हीं शराब की बोतलों को अगले दिन ग्राहकों की आंख में धूल जोकर बेच दिया जा रहा है. करोड़ रुपए के इस गोलमोल में आबकारी विभाग के जिला स्तर के अधिकारीयों की मिली भगत स्पष्ट रूप से साबित होती है. वहीं इस विडियो को बनाने वाले नितेश यादव ने बातचीत में बताया कि आचार-संहिता के समय का यह विडियो और उसने खुद ही बनाया है क्योंकि जब उसने इस कार्य का विरोध किया तो उसपे एक हजार रुपए का चोरी का आरोप लगाया कर नौकरी से निकाल दिया गया.
नितेश यादव
शासकीय शराब की बोतलों को गैर-कानूनी तरीके से खोलकर पानी मिलाकर बेचने के मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता आलोक दुबे का कहना है कि पिछले सरकार का यह पुरा मामला है जिसकी जांच कराई जाएगी वह भी नाम सामने आना चाहिए कि किसके संरक्षण में यह कार्य होता था. उन्होंने कहा यह करोड़ों रुपए की राजस्व की चोरी है जिसकी जांच अब हमारी सरकार करवाएगी.
Hiya, I’m really glad I have found this info. Nowadays bloggers publish only about gossips and net and this is really irritating. A good website with interesting content, that is what I need. Thanks for keeping this site, I’ll be visiting it. Do you do newsletters? Cant find it.
Hiya, I’m really glad I have found this info. Nowadays bloggers publish only about gossips and net and this is really irritating. A good website with interesting content, that is what I need. Thanks for keeping this site, I’ll be visiting it. Do you do newsletters? Cant find it.
pj2son
t92dcw
hydcbd
6z98gq
kgssxj
9172zb
nqpyx8
f2jx84
y2fuau
jg8x6v
p3zw7b
q8zaml
b0m2yv