बिजली की मीटर व दीवाल में लगी आग आसपास के लोगों ने बुझाया आग पुलिस ने किया मामला दर्ज
अम्बिकापुर/वर्तमान संदेश न्यूज/(वशीम खान) अंबिकापुर के महामाया रोड में बीती रात कुछ अज्ञात बदमाशों के द्वारा एक व्यक्ति के घर में पेट्रोल बम फेक जाने से हड़कंप गया है सीसीटीवी फुटेज में यह सांप देखा जा सकता है कि कुछ युवक पेट्रोल बम लेकर आए और एक घर में एक के बाद एक दो बार बम फेंका और भाग निकले प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो धमाके की आवाज सुनकर लोग घर से बाहर निकल आए इस धमाके में घर की बिजली की मीटर में आग लग गई वहीं पड़ोसियों की मदद से तत्काल आग को बुझाया गया है पुलिस में अज्ञात लोगों को विरुद्ध अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. दरअसल उक्त घर नजील खान का घर बताया जा रहा है तकरीबन रात्रि 9:00 बजे अचानक जोरदार धमाका होने से लोग घर के बाहर निकल आए और उन्होंने देखा कि बिजली की मीटर व दीवाल में आग पकड़ लिया है जोरदार धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पर एकत्र हो गए इसके बाद तत्काल आज को बुझाया गया लोगों की माने तो कांच की बोतल में पेट्रोल डालकर फेंका गया था इस मामले में घर के निवासी नाजिल के सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर घर के बाहर बिखरे कांच की बोतलों के टुकड़ों को पुलिस ने जप्त कर जांच के लिए पुलिस विभाग के लैब
को भेज दिया है. वही इस घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल भी बना हुआ है माना जा रहा है कुछ युवक क्षेत्र में अशांति फैलाने के उद्देश्य से उक्त घटना को जाम दिए हैं हालांकि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है.
को भेज दिया है. वही इस घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल भी बना हुआ है माना जा रहा है कुछ युवक क्षेत्र में अशांति फैलाने के उद्देश्य से उक्त घटना को जाम दिए हैं हालांकि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है.
89dj5w
kx77oe
w8vjzn
6r38wf
eh95nx
a6hjdn
m6hng3
yu5eck
p90lc8
c32p5z
9d53rt