Contents
सरगुजा संभाग के 14 विधानसभा के दावेदारों से दो दिनों तक होगी चर्चावसीम खान/अम्बिकापुर/अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं स्कैनिंग कमेटी के सदस्य सुश्री नेट्टा डिसूजा आज अम्बिकापुर पहुची जहा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. सुश्री डिसूजा दो दिनों तक अम्बिकापुर में रहते हुए सरगुजा संभाग के कोरिया, जशपुर, मनैद्रगढ,बलरामपुर, सुरजपुर व सरगुजा के 14 विधानसभा में चुनाव लड़ने के दावेदारों से वन टू वन चर्चा करगे.इस दौरान उन्होंने ने कहा कि कांग्रेस में लोकतांत्रिक तरीके से हर काम होता है जिसके तहत ही विधानसभा में चुनाव लड़ने का दावा कर रहे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से वन टू वन चर्चा करते हुए इसकी रिपोर्ट हाईकमान को देगे.केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा हाल में दो सौ गैस सिलेंडर के दाम में काम करना के सवाल पर सुश्री नेट्टा डिसूजा ने कहा कि महिलाएँ भाजपा के राज में सबसे ज्यादा परेशान है उन्होंने कहा की जब अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में रेट 50 प्रतिशत ज्यादा था तब हमने चार सौ में गैस दिये और आज जब रेट कम है तो मात्र दो सौ रूपये कम किये है उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव के द्वारा अपने पार्टी के विधायकों के टिकट काटने के प्रश्न पर उन्होंने ने कहा कांग्रेस पार्टी में हरकाम लोकतांत्रिक तरीके से होता है अपनी बात रखने का हर किसी को मौका दिया जाता है. वही नये लोगों को समय आने पर अवसर भी दिया जाता है.इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता,सैय्यद अख्तर, भगवती रजवाड़े, अशफाक अली, शुभम जायसवाल सहित काफी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे.