राजनीति के गलियारों इसकी चर्चा जोरों पर
वर्तमान संदेश न्यूज़/ अम्बिकापुर/ रायपुर में दो सितम्बर को हुए राजीव मितान सम्मेलन में एक महत्वपूर्ण बात देखने को मिला जब राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ प्रभारी सुश्री शैलेजा को अपने बगल वाली सीट से हटा कर उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव को बैठने को कहा जिसके बाद राहुल गांधी व टीएस सिंह देव अगल बगल होने के बाद के चर्चा करते दिखाई पड़े. दरअसल कार्यक्रम में बैठने की व्यवस्था कुछ इस प्रकार थी कि बीच में राहुल गांधी उनके बगल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और एक बगल में छत्तीसगढ़ प्रभारी सुश्री शैलेजा थी लेकिन कुछ देर बाद राहुल गांधी ने अपने बगल वाली सीट पर टीएस सिंह देव को बैठने को कह दिया. इस घटना के बाद से राजनीति के दिग्गजों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि आने वाले समय में उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव छत्तीसगढ़ के सबसे ताकतवर नेताओं में एक होंगे हालांकि हाल के दिनों में सरगुजा के कई क्षेत्रों में सिंह देव के द्वारा दिए गए बयानों को जोड़कर देखा जाए तो इसे नकारा नहीं जा सकता है कि व्यवहार में काफी अंतर आ चुका है. बेदाग छवि और हर क्षेत्र की जानकारी रखने वाले सिंह देव अपने बेबाक अंदाज से सरगुजा सहित सम्पूर्ण प्रदेश में सबसे लोकप्रिय नेताओं में एक है. आगामी विधानसभा चुनाव में भी इनकी महत्वपूर्ण भूमिका राजनीति के जानकर अंदाज लगा रहे हैं लेकिन कांग्रेस के अंदर चल रहे गुटबाजी को कांग्रेस संगठन कैसे ठीक करती है ये तो आने वाला समय ही बतलायेगा हलाकि 2018 विधानसभा चुनाव में सिंह देव ने अपना अंदाज व तेवर दिखला दिया है. लेकिन उनके साथ सरगुजा संभाग के विधायकों के द्वारा जिस प्रकार से किनारा करते हुए दूरी बना लिया था सबको पता है ऐसे में अब राजनीति के जानकारों का अंदाज़ा है कि उपमुख्यमंत्री सिंह देव काफी सोच समझकर कर कोई भी निर्माण ले सकते हैं.