भारी गहमागहमी रहा जिला कांग्रेस भवन में
अम्बिकापुर/ सरगुजा संभाग के 14 सीटों के लिये कांग्रेस के दावेदारों का पक्ष लेने के उपरांत आखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सूश्री नेट्टा डिसूजा रायपुर के लिये रवाना हो गयी है। 2 और 3 सितंबर दो दिनो में 16 घंटे में संभाग भर से आये करीब 280 से अधिक दावेदारों से उन्होंने वन-टू-वन मुलाकात किया है। 2 सितंबर को देर रात साढे 11 बजे तक वे सरगुजा लोकसभा के अन्तर्गत आने वाले आठो विधानसभा के दावेदारों से मुलाकात करती रहीं। 3 सितंबर रविवार को उन्होंने जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव, बैकुन्ठपुर, मनेन्द्रगढ से आये दावेदारों से मुलाकात किया। 2 सितंबर को राजीव गांधी युवा मितान सम्मेलन में शामिल होने गये कुछ विधायकों जिनमें डॉ0 प्रितम राम एवं वृहस्पति सिंह भी शामिल हैं उनसे मुलाकात करने आये। आज मुलाकात करने वालों में पत्थलगांव विधायक रामपुरकार सिंह, बैकुन्ठपुर विधायक श्रीमति अम्बिका सिंहदेव, कुनकुरी विधायक यू0डी0 मिंज, अनूसूचित जनजाति आयोग अध्यक्ष भानूप्रताप सिंह प्रमुख हैं। इनके अतिरिक्त बैकुन्ठपुर सीट से वेदांती तिवारी, यवत कुमार सिंह, योगेश शुक्ला, मनेन्द्रगढ सीट से रमेश सिंह, डमरु रेड्डी, बबीता सिंह और चिरमिरी महापौर कंचन जायसवाल ने अपनी-अपनी दावेदारी के पक्ष में श्रीमति डिसूजा से मुलाकात किया। चिरमिरी महापौर श्रीमति कंचन जायसवाल मनेन्द्रगढ विधायक विनय जायसवाल की पत्नी हैं। मनेन्द्रगढ विधायक विनय जायसवाल पीसीसी की बैठक में रायपुर में होने के कारण मौजूद नहीं थे। भरतपुर-सोनहत सीट से निवर्तमान विधायक गुलाब कमरो की इकलौती दावेदारी की जानकारी संबंधित जिला कांग्रेस कमेटियों से प्राप्त हुई है। वे भी पीसीसी की बैठक में शामिल होने के कारण मौजूद नहीं थे। मौजूद नहीं रहने वाले एक अन्य विधायक जशपुर के विनय भगत भी थे। जशपुर सीट से सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी प्रभारी फुलकेरिया भगत एवं हीरु निकुॅंज शामिल हैं। कुनकुरी सीट से निवर्तमान विधायक यूडी मिंज के अतिरिक्त सरगुजा संभाग की पूर्व कमिश्नर जे.किण्डो भी हैं। पत्थलगांव सीट से रामपुकार सिंह के अतिरिक्त राहुल गांधी के साथ भारत जोडो यात्रा में शामिल होने वाली यात्री रत्ना पैकरा प्रमुख नाम है। इस दौरान उनके सहयोग के लिये जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा से संगठन महामंत्री सैयद अख्तर हुसैन, दुर्गेश गुप्ता, अशफाक अली, अनूप मेंहता, पंकज शुक्ला, शकीला सिद्धकी मौजूद थे।
रायपुर में उपमुख्यमंत्री मुलाकात करेंगे
राजीव गांधी युवा मितान सम्मेलन एवं संगठनात्मक बैठकों में शामिल होने के कारण उपमुख्यमत्री टीएस सिंहदेव शहर में मौजूद नहीं है। रायपुर में वे सुश्री नेट्टाडिसूजा से सौजन्य मुलाकात करेंगे।
राजीव गांधी युवा मितान सम्मेलन एवं संगठनात्मक बैठकों में शामिल होने के कारण उपमुख्यमत्री टीएस सिंहदेव शहर में मौजूद नहीं है। रायपुर में वे सुश्री नेट्टाडिसूजा से सौजन्य मुलाकात करेंगे।