पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के नाती है सिद्धार्थ नाथ सिंह आज अम्बिकापुर पहुंचे
वशीम खान/अम्बिकापुर /वर्तमान संदेश न्यूज़/ देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के नाती व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह आज सरगुजा भाजपा कार्यालय में पत्रकरों से अगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि भुपेश बघेल की सरकार ने केवल एक माहौल बनाया की वह चुनाव जीत रहे है जबकि वास्तविकता में जमीनी हकीकत इसके ठीक विपरीत है लोग नहीं चाहते की कांग्रेस आए. उन्होंने ने कहा कि सरकार ने 36 वादे पूरे नहीं किये इसका प्रमाण तो उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव भी कर चुके हैं. छत्तीसगढ़ में जांच एजेन्सी कार्यो पर उन्होंने ने कहा कि भ्रष्टाचार तो है इसे नकारा नहीं जा सकता है उन्होंने ने कहा कि महादेव एप की बात करे तो इसका सबसे पहला एफआईआर विशाखापट्टनम में दर्ज हुआ जिसकी जांच की गई तो खुद छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने दो एफआईआर दुर्ग में दर्ज कराये लेकिन जब जांच शुरू हुई तो यह पता चला कि दुबई के माध्यम से इंडिया में पैसा आता जाता था यह मनी लॉन्ड्रिंग का बहुत बड़ा मामला निकला ऐसे में यह कहना कि जांच एजेंसी का दुरुपयोग भाजपा कर रही है यह कहां तक सत्य है खुद छत्तीसगढ़ सरकार में इस संबंध में एफआईआर दर्ज करवाई है तो जांच होगी. सिद्धार्थ नाथ सिंह ने यह भी कहा कि भाजपा जो भी वादा करती है उसे समय से पुरा करती है इसी कारण भाजपा को देश की जनता पसंद करती है.उन्होंने ने कहा कि हाल के दिनों में केन्द्रीय मंत्री अमीत शाह ने यह कहा कि भ्रष्टाचारियों को उल्टा लटका देंगे. तो कोई गलत बात तो बोले नहीं लेकिन मुख्यमंत्री भुपेश बघेल हल्ला मचा रहे की गलत बोला उन्होंने कहा ये तो वही बात है जैसे चोर के दाड़ी में तिनका है.