IAS व IPS कांग्रेस के सरकार में एटीएम मशीन है- पूर्व राज्यसभा सांसद राम विचार नेताम

vartamansandesh

 

राम विचार नेता ने कहा भ्रष्टाचार्यों को उल्टा लटका देंगे

अम्बिकापुर/ वर्तमान संदेश न्यूज़/पूर्व राज्यसभा सांसद व रामानुजगंज के विधानसभा के भाजपा के उम्मीदवार राम विचार नेताओं ने कहा है कि प्रदेश में भ्रष्टाचार से जनता परेशान है भूपेश सरकार ने जनता से किये वादे पूरा नहीं किया जिससे जनता अब इस सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है.उक्त बातें राम विचार नेताओं ने आज भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता कही उन्होंने कहा कि हाल में ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा राजधानी रायपुर में कांग्रेस पर आरोप पत्र जारी किया गया है जिसे अब उसे जनता तक पहुंचाने का काम हमारा है.उन्होंने ने कहा पुरे प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज ही नहीं बची है हर तरफ लूटखसोट मचा हुआ है कलेक्टर व एसपी को इस सरकार ने एटीएम बना कर रख दिया है.जिसके कारण अम जनता का फरियाद की सुनवाई नहीं हो पा रही है.जनता इतना ज्यादा परेशान है कि वह इस सरकार को सबक सिखाने के इंतजार में है.राम विचार नेताम ने कहा भाजपा की पिछली सरकार ने प्रदेश व सरगुजा के विकास के लिए जो काम हुए थे उन्ही काम को लेकर जनता आगे आज भी काम चला रही है उन्होंने ने कहा कि भाजपा के सरकार में विकास के काम जनता के मुताबिक होता है लेकिन भूपेश की सरकार में विकास के सारे काम ठप्प पड़े हुए हैं.इस सरकार ने लोकतांत्रिक ढाँचे को ही नुक्सान पहुंचाया है बिजली की अवैध कटौती चल रही है जनता को बिजली के बिल से करेंट लग रहा है. लेकिन सरकार के संरक्षण में 21 सौ करोड़ का शराब घोटाला हो जाता है वही सरगुजा के खाद्य मंत्री के विभाग में गरीबों के पांच हजार करोड़ रुपये का खाद्यान्न घोटाला हुआ है वही 13 सौ करोड़ का गौठान घोटाला सहित अन्य घोटाला है जिसे प्रदेश के जनजन तक पहुचान है उन्होंने ने कहा की सरकार के इस काले कारनामे में आईएसआई व आईपीएस के साथ कांग्रेस के विधायक भी सामिल है लेकिन किसी को भी नहीं छोड़ा जायेगा राम विचार ने कहा कि भ्रष्टाचारियों को उल्टा लटका कर उनका मुंह खुलवाया जाएगा. प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता मेजर अनिल सिंह, त्रिलोक कपूर कुशवाहा, अभिमन्यु गुप्ता, मधुसूदन शुक्ला, मीडिया प्रभारी संतोष दास, रूपेश दुबे, व अनिल जायसवाल उपस्थित थे

Share This Article
Leave a comment