विजय बघेल का सरगुजा संभागीय दौरा में कार्यकर्ताओं से करेंगे चर्चा

vartamansandesh

पांच दिवसीय सरगुजा संभाग दौरे पर है सांसद विजय बघेल

अंबिकापुर/ वर्तमान संदेश न्यूज़/पांच दिवसीय सरगुजा संभाग दौरे पर निकले घोषणा पत्र समिति के प्रदेश संयोजक एवं दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल 9 सितंबर को अंबिकापुर सर्किट हाउस से 11:00 बजे विश्रामपुर (विधानसभा भटगांव) के लिए प्रस्थान करेंगे, घोषणा पत्र सुझाव बैठक के पश्चात दोपहर 3 बजे सूरजपुर (विधानसभा प्रेमनगर) पहुंचेंगे, इस प्रकार सायं 6 बजे विधानसभा प्रतापपुर पहुंच कर बैठक को संबोधित करेंगे, इसके पश्चात बलरामपुर पहुंच कर रात्रि विश्राम करेंगे.
सांसद विजय बघेल 10 सितंबर कीसुबह 11 बजे बलरामपुर विधान सभा की बैठक में शामिल होंगे, दोपहर 3 बजे राजपुर (विधानसभा सामरी) में रहेंगे, शाम 6 बजे जशपुर विधान सभा में बैठक को सम्बोधित करेंगे और जशपुर में ही रात्रि विश्राम करेंगे.
11 सितंबर को श्री बघेल प्रातः 11 बजे कुनकुरी विधानसभा, 3 बजे पत्थलगांव, शाम 6 बजे सीतापुर विधानसभा तथा रात्रि विश्राम बैकुंठपुर में करेंगे।
12 सितंबर को सुबह 11 बजे बैकुंठपुर विधानसभा के बैठक में शामिल होंगे, 3 बजे सोनहत विधानसभा को संबोधित करते हुए मनेंद्रगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे.उक्त जानकारी भाजपा सरगुजा संवाद प्रमुख रुपेश दूबे ने दी है.

Share This Article
Leave a comment