यूनिसेफ छत्तीसगढ़ एवं बाल अधिकार वेधशाला द्वारा बच्चों के घोषणा पत्र के रूप में ड्राफ्ट किया तैयार

vartamansandesh

भाजपा नेताओं को सौंप कर उनके चुनावी घोषणा में शामिल करने की गई है मांग

अम्बिकापुर/वर्तमान संदेश न्यूज/यूनिसेफ छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला एवं प्रदेश की सामाजिक संस्थाओं द्वारा प्रदेश के 500 से अधिक स्कूल एवं ग्राम पंचायतों में जाकर बच्चों के बीच बालसभा का आयोजन कर 25,000 से अधिक बच्चों के बीच पहुंच कर उनसे उनके अधिकारों, उनके बीच के मुद्दे, समस्याओं एवं जरूरतों की जानकारी एकत्रित की गई। बच्चों के बीच से निकले विषयों एवं मुद्दों को यूनिसेफ छत्तीसगढ़ एवं छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला द्वारा बच्चों के घोषणा पत्र के रूप में ड्राफ्ट तैयार किया गया है। बच्चों के इस घोषणा पत्र को अब प्रदेश के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रदेशाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष एवं विधानसभा चुनाव लड़ने हेतु तैयार दावेदार एवं प्रत्याशियों को सौंपा जा रहा है। ताकि आगामी चुनाव हेतु राजनैतिक दलों द्वारा तैयार किये जाने वाले घोषणा पत्र में शामिल किया जा सके।

राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों एवं अध्यक्षों से मुलाकात के क्रम में 12 सितम्बर को सरगुजा के सामाजिक संगठनों ने रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी एवं प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री रामविचार नेताम एवं सरगुजा भाजपा के जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह से मुलाकात कर उन्हें बच्चों का घोषणा पत्र सौंपते हुए, बच्चों के मुद्दों, समस्याओं एवं अधिकारों पर सरकार स्तर पर ठोस पहल हो इसे ध्यान में रखते हुए आगामी घोषणा पत्र में शामिल करने का निवेदन किया गया। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बच्चों के बीच से निकले मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा कि बच्चों की मांग है कि छात्र चाहे जिस जाति-धर्म का हो सभी छात्रवृत्ति मिलना चाहिए, किताब के साथ कॉपी भी दिया जाये, यूनिफार्म के साथ अन्य जरूरी सामग्री जूता, स्वेटर एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराया जाये। गांवों में खेलकुद हेतु समुचित व्यवस्था की मांग एवं विद्यालयों में आवश्यकता के अनुरूप शिक्षकों की उपलब्धता एवं अच्छे गुणवत्ता युक्त विद्यालय हर गांव में खोले जायें।
इस दौरान मनोज भारती, राज्य प्रमुख, छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला, मंगल पाण्डेय, सरगुजा संभाग प्रभारी, छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला, सुश्री वन्दना दत्ता, मुख्यकार्यकारी, वसुधा महिला मंच अम्बिकापुर एवं सेवा किटी समूह अम्बिकापुर, विद्या दीदी प्रमुख ब्रम्हकुमारीज सेवा केन्द्र अम्बिकापुर, सुशील कुमार सिंह सचिव पथ प्रदर्शक अम्बिकापुर, उमाशंकर पाण्डेय सचिव सेवा भास्कर, अनिल कुमार मिश्रा निर्देशक छत्तीसगढ़ प्रचार एवं विकास संस्थान अम्बिकापुर, विजय शंकर तिवारी मुख्य ट्रस्टी राजेन्द्र तिवारी स्मृति फाउंडेशन, अंचल ओझा निर्देशक सरगुजा साइंस ग्रुप एजुकेशनल सोसायटी अम्बिकापुर, अजय तिवारी सरगुजा प्रमुख आर्ट ऑफ लिविंग, प्रभाकर द्विवेदी ग्राम विकास समिति बलरामपुर, सुश्री सुनिधि शुक्ला सचिव शियती सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर, रणधीर सिंह सचिव प्रयास सोशल वेलफेयर सोसायटी, संतोष दास सचिव साक्षी समाज सेवा संस्था अंबिकापुर सहित कई समाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Share This Article
Leave a comment