स्वास्थ्य-शिक्षा सम्बन्धी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने कलेक्टर ने सम्बन्धित विभागों को दिए निर्देश,जनदर्शन में मिले 129 आवेदन

vartamansandesh

तीन वर्षीय पुत्री को लेकर जनदर्शन में पहुंची आवेदिका, इलाज हेतु आर्थिक सहायता के लिए लगाई गुहार

जनदर्शन में कलेक्टर कुंदन कुमार ने कमेश्वरी को सौंपा अनुकम्पा नियुक्ति आदेश

अम्बिकापुर/वर्तमान संदेश न्यूज/कलेक्टर कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को साप्ताहिक समयसीमा की बैठक एवं जनदर्शन का आयोजन किया गया। जनदर्शन में कुल 129 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर जनदर्शन में अपनी 03 वर्षीय पुत्री को लेकर आयीं दरिमा के मोतीपुर की श्रीमती सोनिया सिंह ने कलेक्टर को बताया कि उनकी पुत्री के हृदय में 7 मिमी का छेद है, उनकी आर्थिक स्थिति उतनी अच्छी नहीं है कि पुत्री की इलाज का पूरा खर्च वहन कर सके। कलेक्टर कुंदन ने संवेदनशीलता के साथ सोनिया को आवश्यक सहायता प्रदान किए जाने हेतु आश्वस्त किया तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत इलाज कराने हेतु जल्द से जल्द प्रकरण प्रेषित करें तथा अन्य सहायता भी उपलब्ध कराएं।

जनदर्शन में दिव्यांग बच्चे को तत्काल मिली व्हीलचेयर

इसी तरह जनदर्शन में आए करजी बुढकन पारा के 09 वर्षीय दिव्यांग हिमांशु पैंकरा को तत्काल व्हीलचेयर प्रदान की गई। अपनी माता के साथ आए हिमांशु की मदद के लिए कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड भी उपलब्ध कराया गया। साथ ही कलेक्टर ने शिक्षा विभाग को बच्चे की घर आधारित शिक्षा, संरक्षित भत्ता प्रदान कराए जाने तथा स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने निर्देशित किया। जनदर्शन में सोलर कंट्रोलर की मांग हेतु आवेदन प्राप्त होने पर क्रेडा विभाग को त्वरित मदद किए जाने के निर्देश दिए गए। इसी तरह विकासखंड बतौली के ग्राम पंचायत नकना से आए पहाड़ी कोरवा परिवारों के विद्युत व्यवस्था के संबंध में आवेदन पर कलेक्टर ने क्रेडा विभाग को त्वरित उपाय हेतु सोलर लाइट की सुविधा देने निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने सीएसईबी को भी सर्वे कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। एक अन्य आवेदन में आवेदकों द्वारा ऋण पुस्तिका लंबे समय से किसी व्यक्ति के कब्जे में होने की जानकारी दी गई जिसपर कलेक्टर ने त्वरित कार्यवाही की और आवेदकों को ऋण पुस्तिका वापस दिलाई गई। उन्होंने इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही किए जाने की भी बात कही। आवेदकों ने इस त्वरित एक्शन पर कलेक्टर को धन्यवाद दिया।
ग्राम करजी झोरबहरा में नहर निर्माण का कार्य कर चुके श्रमिकों ने भी नहर कार्य की मजदूरी ठेकेदार से दिलाने आवेदन दिया जिसपर भी त्वरित कार्यवाही करते हुए ठेकेदार के माध्यम से लगभग डेढ़ लाख राशि श्रमिकों को उनकी मजदूरी प्रदान कराई गई। इसके साथ ही भूमिपट्टा, बिजली खम्भा हटाने, पानी निकासी सहित अन्य मांगो एवं समस्याओं के सम्बंध में जनदर्शन में आए आवेदनों पर कलेक्टर ने सम्बन्धित विभागों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।

Contents
तीन वर्षीय पुत्री को लेकर जनदर्शन में पहुंची आवेदिका, इलाज हेतु आर्थिक सहायता के लिए लगाई गुहारजनदर्शन में कलेक्टर कुंदन कुमार ने कमेश्वरी को सौंपा अनुकम्पा नियुक्ति आदेशअम्बिकापुर/वर्तमान संदेश न्यूज/कलेक्टर कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को साप्ताहिक समयसीमा की बैठक एवं जनदर्शन का आयोजन किया गया। जनदर्शन में कुल 129 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर जनदर्शन में अपनी 03 वर्षीय पुत्री को लेकर आयीं दरिमा के मोतीपुर की श्रीमती सोनिया सिंह ने कलेक्टर को बताया कि उनकी पुत्री के हृदय में 7 मिमी का छेद है, उनकी आर्थिक स्थिति उतनी अच्छी नहीं है कि पुत्री की इलाज का पूरा खर्च वहन कर सके। कलेक्टर कुंदन ने संवेदनशीलता के साथ सोनिया को आवश्यक सहायता प्रदान किए जाने हेतु आश्वस्त किया तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत इलाज कराने हेतु जल्द से जल्द प्रकरण प्रेषित करें तथा अन्य सहायता भी उपलब्ध कराएं।जनदर्शन में दिव्यांग बच्चे को तत्काल मिली व्हीलचेयरजनदर्शन में कलेक्टर कुंदन कुमार ने कमेश्वरी को सौंपा नियुक्ति आदेश

जनदर्शन में कलेक्टर कुंदन कुमार ने कमेश्वरी को सौंपा नियुक्ति आदेश

जनदर्शन में कलेक्टर कुंदन कुमार ने श्रीमती कमेश्वरी को अनुकम्पा नियुक्ति आदेश प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार चतुर्थ श्रेणी के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति के लिए 10 प्रतिशत सीमा बंधन को समाप्त एवं विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार चतुर्थ श्रेणी के पदों को जिला स्तरीय पद घोषित किया गया है। जिसके फलस्वरूप कलेक्टरेट कार्यालय भू अभिलेख शाखा अम्बिकापुर में चतुर्थ श्रेणी के पद पर पदस्थ श्री बैसाहू राम की सेवाकाल में आकस्मिक निधन होने पर श्रीमती कमेश्वरी राजवाड़े को चतुर्थ श्रेणी के भृत्य के पद पर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान किया है।

Share This Article
Leave a comment