प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर युवाओं ने तला पकौड़ा

vartamansandesh

 

Contents
युंका जिलाध्यक्ष विकल झा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब बेरोजगारी पर कुछ नहीं बोलते.अम्बिकापुर/वर्तमान संदेश न्यूज/प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन युवक कांग्रेस ने बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया.युंका कार्यकर्ताओ ने पकौड़े की दुकान सजाकर विरोध प्रदर्शन किया।युंका जिलाध्यक्ष विकल झा ने कहा हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का झांसा देकर सत्ता में आये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब बेरोजगारी पर कुछ नहीं बोलते.पढ़े लिखे युवाओं को पकौड़ा तलने की सलाह देते है.इसीलिए युवाओं ने आज पकौड़े,पानीपुरी और मोमोज की दुकान सजाई.शहर के मुख्य मार्गो पर कालेज की यूनिफार्म में पकौड़े बेचे.इस कार्यक्रम में रजनीश सिंह, नीतीश चौरसिया, प्रीतिका विश्वकर्मा, आमिर सोहेल, राजन सिंह, विकास केशरी, प्रिंस विश्वकर्मा, ऋषि राज सिंह,दीपक जायसवाल, गौतम गुप्ता, आकाश यादव, अभिषेक सोनी, संजर नवाज़, दीपक दूबे, अनिकेत सोनी, आदि उपस्थित थे

युंका जिलाध्यक्ष विकल झा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब बेरोजगारी पर कुछ नहीं बोलते.

अम्बिकापुर/वर्तमान संदेश न्यूज/प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन युवक कांग्रेस ने बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया.युंका कार्यकर्ताओ ने पकौड़े की दुकान सजाकर विरोध प्रदर्शन किया।

युंका जिलाध्यक्ष विकल झा ने कहा हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का झांसा देकर सत्ता में आये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब बेरोजगारी पर कुछ नहीं बोलते.पढ़े लिखे युवाओं को पकौड़ा तलने की सलाह देते है.इसीलिए युवाओं ने आज पकौड़े,पानीपुरी और मोमोज की दुकान सजाई.शहर के मुख्य मार्गो पर कालेज की यूनिफार्म में पकौड़े बेचे.

इस कार्यक्रम में रजनीश सिंह, नीतीश चौरसिया, प्रीतिका विश्वकर्मा, आमिर सोहेल, राजन सिंह, विकास केशरी, प्रिंस विश्वकर्मा, ऋषि राज सिंह,दीपक जायसवाल, गौतम गुप्ता, आकाश यादव, अभिषेक सोनी, संजर नवाज़, दीपक दूबे, अनिकेत सोनी, आदि उपस्थित थे

 

Share This Article
Leave a comment