जन शिक्षण संस्थान सरगुजा में कौशल दीक्षांत समारोह सम्पन्न

vartamansandesh

कौशल विकास उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम है

अम्बिकापुर/वर्तमान संदेश न्यूज/ कौशल विकास उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम जन शिक्षण संस्थान सरगुजा मे कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में केबिनेट मंत्री अमरजीत भगत की गरिमामय उपस्थिति रहीं।

साथ ही कार्यक्रम मे अतिथि के रूप में अटल बिहारी यादव सदस्य गौ सेवा आयोग छत्तीसगढ़ राज्य केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त आलोक दुबे पार्षद अंबिकापुर, दीपक मिश्रा पार्षद अंबिकापुर, अनुराग सिंह, मनोज सोनी, गिरीश गुप्ता जिला परियोजना अधिकारी, डॉक्टर विकास पांडे ब्लड बैंक प्रभारी, एम सिद्दीकी निदेशक जन शिक्षण संस्थान सरगुजा आदि की गरिमामय उपस्थिति रहीं। स्वागत प्रतिवेदन प्रस्तुत करके एम सिद्दीकी ने कहा कि शिक्षा को रोजगार व कौशल विकास के साथ जोडऩे की आवश्यकता है।

शिक्षा को रोजगारपरक नहीं अपितु रोजगारसृजक बनाया जावे तथा शिक्षा इस प्रकार की हो कि विद्यार्थी नियुक्ति की ओर प्रयासरत न होकर स्वयं नियोक्ता बने। इसी तारतम्य मे अमरजीत भगत जी ने कहा कि शिक्षा का मूल उद्देश्य संस्कारित नागरिकों का निर्माण करना है। हमारे प्राचीन गुरूकुल इसी मूल आधार पर अपने छात्रों को शिक्षित एवं संस्कारित करते रहे हैं। आज की शिक्षा पद्घति हमें अक्षर ज्ञान तो कराती है, किन्तु सुशिक्षित एवं संस्कारित नहीं बना पाती। आज इस बात की आवश्यकता है कि देश की प्रतिभाओं को देश के भीतर ही उचित माहौल मिले। उन्हें अपनी प्रतिभा निखारने के अवसर मिलें। साथ ही सरगुजा के अंतर्गत चलाए जा रहे स्किल डेवलपमेंट कोर्स की भी सराहना की गई। इसी तारतम्य मे कार्यक्रम की अध्यक्षता आलोक दुबे ने करते हुए कहा कि उद्योग के आवश्यकतानुसार बड़े पैमाने पर रोजगार संबंधी कौशल का विकास करने और युवाओं को रोजगार प्राप्त करने में मदद करने के लिए साहसिक विचारों, ठोस नीतियों, पहल और उपायों के लिए सुझाव देना है। इसमें उन युवाओं को रोजगारपरक (वोकेशनल) ट्रेनिंग देने का दी जाती है जो कम पढ़े – लिखे है या किन्हीं कारणों से अपनी अपनी पढ़ाई छोड़ चुके हैं। साथ ही उनको हुनरमंद बनाना और उद्यमिता से जोड़ना प्रमुख हैं। आभार प्रकट करते हुए गिरीश गुप्ता ने कहा कि यह छात्रों को कार्यबल की मांगों के लिए तैयार करता है, उनके सामाजिक और भावनात्मक कल्याण को बढ़ाता है, और उन्हें अधिक संपूर्ण व्यक्ति बनने में मदद करता है। इस तरह कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों की उपस्थिति रहीं, साथ ही सभी को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। जिसमें जन शिक्षण संस्थान सरगुजा के सभी सदस्य, कर्मचारियों की उपस्थिति रहीं।

Share This Article
Leave a comment