परिवर्तन यात्रा में केंद्र सरकार की उपलब्धि व राज्य सरकार की नाकामियों को आम जनता को बताना ही उद्देश्य है- नारायण चंदेल

vartamansandesh

सरगुजा के पत्रकार वार्ता में कांग्रेस पर जमकर हमलावर हुए चंदेल

अम्बिकापुर/वर्तमान संदेश न्यूज/भाजपा के परिवर्तन यात्रा के सारथी व नेता व नेताप्रतिपक्ष नारायण चंदेल व पूर्व राज्यसभा सांसद राम विचार नेता एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव उच्च विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता में शामिल हुए. पत्रकार वार्ता में नारायण चंदेल ने कहा कि दूसरे चरण की परिवर्तन यात्रा जशपुर से प्रारंभ होकर सरगुजा की धरती में पहुंची है इस दौरान जगह-जगह पर आम जनता के द्वारा जिस प्रकार से परिवर्तन यात्रा का स्वागत किया गया वह अपने आप में एक इतिहास है उन्होंने ने कहा है कि परिवर्तन यात्रा को लेकर आम जनता में जो उत्साह देखा जा रहा है उससे जनता कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है.आने वाले समय में भाजपा की सरकार बनना तय है.उन्होंने यह भी कहा कि दूसरे चरण की परिवर्तन यात्रा सरगुजा संभाग और बिलासपुर संभाग के कुल 40 विधानसभा से होकर गुजरेगी इस दौरान लगभग 3000 किलोमीटर का सफर तय किया जाएगा और परिवर्तन यात्रा में आम जनता को केंद्र सरकार की लाभकारी योजनाएं एवं राज सरकार की विफलताओं को बताया जायेगा ताकि जनता को यह समझ में आ सकें की सरकार में किस प्रकार से भ्रष्टाचार, अपराध व अन्य करप्शन किस हद तक बढ़ गई है. उन्होंने बताया कि परिवर्तन यात्रा के बलरामपुर में होने वाले आम सभा में यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व सूरजपुर में होने वाले सभा में असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शामिल होंगे इसी प्रकार परिवर्तन यात्रा के हर कार्यक्रम में केंद्र के मंत्री शिरकत करेंगे और जनता को छत्तीसगढ़ सरकार के बारे में बताएंगे.

मैनपाट व बतौली में हजार एकड़ सरकारी जमीन घोटाला

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि सीतापुर विधानसभा के बतौली व मैनपाट क्षेत्र में लगभग 14 सौ एकड़ सरकारी जमीन का घोटाला सामने आया है क्षेत्र के लोगों ने उन्हें बाकायदा इसका एक ज्ञापन भी दिया है जिसमें बतौली में लगभग 400 एकड़ भूमि व मैनपाट में एक हजार एकड़ सरकारी भूमि को कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने जोकि विधायक व कैबिनेट मंत्री के खास माने जाते हैं के द्वारा अपने नाम दर्ज करा लिया है उन्होंने कहा ऐसी स्थिति पूरे प्रदेश में निर्मित हो चुकी है कांग्रेसी नेता क्षेत्र का विकास ना करके केवल अपना विकास कर रहे हैं जिसके कारण ही जनता इन्हें नकारने वाली है.

स्वास्थ्य मंत्री के विधानसभा क्षेत्र का अस्पताल बीमार है

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने पत्रकार वार्ता का दौरान कहा कि अंबिकापुर के विधायक जो कि खुद एक राजा हैं व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री हैं लेकिन अंबिकापुर के शासकीय अस्पताल के आईसीयू में नाक बंद करके लोगों को जाना पड़ता है जिला अस्पताल में इतनी ज्यादा गंदगी हैं कि लोगों को इलाज कराने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के गृह विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य की ऐसी स्थिति है तो प्रदेश में कैसी होगी इसका अंदाजा लगाया जाए सकता है

प्रधानमंत्री की तारीफ अंतरात्मा की आवाज है

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंद्र ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव के द्वारा रायगढ़ के एक सरकारी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के मौजूदगी में जिस प्रकार से केंद्र सरकार की तारीफ की गई वह उनकी अंतरात्मा की आवाज है उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम सिंह देव जब पंचायत मंत्री हुआ करते थे तब भी उन्होंने गरीबों के घर नहीं बनने का मलाल जताते हुए काफी कुछ कहा था.

परिवर्तन यात्रा चुनाव से पहले की गतिविधि है डिप्टी सीएम सिंह देव

आज ही हेलीकॉप्टर से अंबिकापुर पहुंचे प्रदेश के डिप्टी सीएम टी एस सिह देव ने कहा कि परिवर्तन यात्रा चुनाव से ठीक पहले की गतिविधि मात्र है यह चुनाव में कितना फर्क डालेगा प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि यह तो चुनाव में मतदाता ही बताएंगे की कितना फर्क पड़ेगा. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के द्वारा यह कहा गया है कि सरगुजा के राजा को एक बड़ा सा टॉफी दे दिया गया है वह 3 महीने तक शांत रहेंगे और उनके साथ उनकी सहानुभूति है के प्रश्न के जवाब में सिंह देव ने कहा कि उनकी सहानुभूति के लिए धन्यवाद लोगों के मन की भावनाएं हैं उन्होंने कहा कि हमने तो सुना था कि 1947 के बाद से कोई राजा है ही नहीं लेकिन कोई अपनी भावना व्यक्त करता है तो ठीक है.

 

Contents
सरगुजा के पत्रकार वार्ता में कांग्रेस पर जमकर हमलावर हुए चंदेलअम्बिकापुर/वर्तमान संदेश न्यूज/भाजपा के परिवर्तन यात्रा के सारथी व नेता व नेताप्रतिपक्ष नारायण चंदेल व पूर्व राज्यसभा सांसद राम विचार नेता एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव उच्च विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता में शामिल हुए. पत्रकार वार्ता में नारायण चंदेल ने कहा कि दूसरे चरण की परिवर्तन यात्रा जशपुर से प्रारंभ होकर सरगुजा की धरती में पहुंची है इस दौरान जगह-जगह पर आम जनता के द्वारा जिस प्रकार से परिवर्तन यात्रा का स्वागत किया गया वह अपने आप में एक इतिहास है उन्होंने ने कहा है कि परिवर्तन यात्रा को लेकर आम जनता में जो उत्साह देखा जा रहा है उससे जनता कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है.आने वाले समय में भाजपा की सरकार बनना तय है.उन्होंने यह भी कहा कि दूसरे चरण की परिवर्तन यात्रा सरगुजा संभाग और बिलासपुर संभाग के कुल 40 विधानसभा से होकर गुजरेगी इस दौरान लगभग 3000 किलोमीटर का सफर तय किया जाएगा और परिवर्तन यात्रा में आम जनता को केंद्र सरकार की लाभकारी योजनाएं एवं राज सरकार की विफलताओं को बताया जायेगा ताकि जनता को यह समझ में आ सकें की सरकार में किस प्रकार से भ्रष्टाचार, अपराध व अन्य करप्शन किस हद तक बढ़ गई है. उन्होंने बताया कि परिवर्तन यात्रा के बलरामपुर में होने वाले आम सभा में यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व सूरजपुर में होने वाले सभा में असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शामिल होंगे इसी प्रकार परिवर्तन यात्रा के हर कार्यक्रम में केंद्र के मंत्री शिरकत करेंगे और जनता को छत्तीसगढ़ सरकार के बारे में बताएंगे.मैनपाट व बतौली में हजार एकड़ सरकारी जमीन घोटालानेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि सीतापुर विधानसभा के बतौली व मैनपाट क्षेत्र में लगभग 14 सौ एकड़ सरकारी जमीन का घोटाला सामने आया है क्षेत्र के लोगों ने उन्हें बाकायदा इसका एक ज्ञापन भी दिया है जिसमें बतौली में लगभग 400 एकड़ भूमि व मैनपाट में एक हजार एकड़ सरकारी भूमि को कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने जोकि विधायक व कैबिनेट मंत्री के खास माने जाते हैं के द्वारा अपने नाम दर्ज करा लिया है उन्होंने कहा ऐसी स्थिति पूरे प्रदेश में निर्मित हो चुकी है कांग्रेसी नेता क्षेत्र का विकास ना करके केवल अपना विकास कर रहे हैं जिसके कारण ही जनता इन्हें नकारने वाली है.स्वास्थ्य मंत्री के विधानसभा क्षेत्र का अस्पताल बीमार हैनेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने पत्रकार वार्ता का दौरान कहा कि अंबिकापुर के विधायक जो कि खुद एक राजा हैं व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री हैं लेकिन अंबिकापुर के शासकीय अस्पताल के आईसीयू में नाक बंद करके लोगों को जाना पड़ता है जिला अस्पताल में इतनी ज्यादा गंदगी हैं कि लोगों को इलाज कराने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के गृह विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य की ऐसी स्थिति है तो प्रदेश में कैसी होगी इसका अंदाजा लगाया जाए सकता हैप्रधानमंत्री की तारीफ अंतरात्मा की आवाज हैनेता प्रतिपक्ष नारायण चंद्र ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव के द्वारा रायगढ़ के एक सरकारी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के मौजूदगी में जिस प्रकार से केंद्र सरकार की तारीफ की गई वह उनकी अंतरात्मा की आवाज है उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम सिंह देव जब पंचायत मंत्री हुआ करते थे तब भी उन्होंने गरीबों के घर नहीं बनने का मलाल जताते हुए काफी कुछ कहा था.परिवर्तन यात्रा चुनाव से पहले की गतिविधि है डिप्टी सीएम सिंह देवआज ही हेलीकॉप्टर से अंबिकापुर पहुंचे प्रदेश के डिप्टी सीएम टी एस सिह देव ने कहा कि परिवर्तन यात्रा चुनाव से ठीक पहले की गतिविधि मात्र है यह चुनाव में कितना फर्क डालेगा प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि यह तो चुनाव में मतदाता ही बताएंगे की कितना फर्क पड़ेगा. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के द्वारा यह कहा गया है कि सरगुजा के राजा को एक बड़ा सा टॉफी दे दिया गया है वह 3 महीने तक शांत रहेंगे और उनके साथ उनकी सहानुभूति है के प्रश्न के जवाब में सिंह देव ने कहा कि उनकी सहानुभूति के लिए धन्यवाद लोगों के मन की भावनाएं हैं उन्होंने कहा कि हमने तो सुना था कि 1947 के बाद से कोई राजा है ही नहीं लेकिन कोई अपनी भावना व्यक्त करता है तो ठीक है.
Share This Article
Leave a comment