भटगांव विधानसभा में शफी अहमद के समर्थन में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे पर्यवेक्षक के पास

vartamansandesh

युवा कांग्रेस और एनएसयूआई ने शफी को दिया समर्थन

सुरजपुर/ वर्तमान संदेश न्यूज/विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे पास आ रही है वैसे राजनीति सरगर्मी में बढ़ती जा रही है. सूरजपुर के भटगांव विधानसभा में भी राजनीतिक गतिविधि अन्य विधानसभा के मुकाबले काफी तेज हो गई है। कांग्रेस के विधायक पारसनाथ राजवाड़े व शफी अहमद के बीच टिकट के लिए कार्यकर्ताओ की रायशुमारी लेने की प्रक्रिया में कार्यकर्ताओं की चर्चा करने कांग्रेस पार्टी से नियुक्त पर्यवेक्षक चंदन यादव भटगांव पहुंचे थे. विधानसभा में किस नेता का जनाधार कितना है इसका टोह लेने पर्यवेक्षक कार्यकर्ताओ से बातचीत भी किये है जिसके कारण भटगांव में राजनीतिक में इनदिनों हलचल मची हुई है. माना जा रहा है कि भटगांव विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 05 में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी चयन के लिए वर्तमान कांग्रेस के विधायक पारस नाथ राजवाड़े और छत्तीसगढ़ श्रम बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद के द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सचिव व छत्तीसगढ़ के सहप्रभारी चंदन यादव के समक्ष उक्त दोनों नेता अपने अपने समर्थकों के साथ उपस्थित होकर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भटगांव विधानसभा से टिकट मांग कर रहे थे. जिसके तहत कांग्रेस के विधायक व संसदीय सचिव पारस नाथ राजवाड़े के समर्थको की संख्या काफी कमी देखी गई. जहां उनके समर्थकों की संख्या महज 250 से 300 बताई जा रही थी.जिसमे उनके सजातीय लोगों की संख्या ज्यादा थी जो पर्यवेक्षक से श्री राजवाड़े को टिकट दिए जाने की मांग कर रहे थे। तो वहीं श्रम बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद के पक्ष में हजारों की संख्या में उनके समर्थक उपस्थित रहे। जो ओडगी, बिहारपुर, भैयाथान के बताए जा रहे हैं.शफी अहमद के समर्थक हजारों की संख्या में एकजुटता के साथ छत्तीसगढ़ के सहप्रभारी चंदन यादव से शफी अहमद को टिकट देने का मांग किया।पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं की माने तो आए पर्यवेक्षक से कार्यकर्ताओं ने यहां तक कह दिया कि शफी अहमद को भटगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के द्वारा टिकट नहीं दिया जाता है तो हम कांग्रेस पार्टी के लिए काम नहीं कर पाएंगे क्योंकि वर्तमान विधायक के द्वारा अपने कार्यकाल में सक्रिय कार्यकर्ताओं का घोर उपेक्षा किया गया है।

युवा कांग्रेस और एनएसयूआई का समर्थन शफी अहमद को

सूरजपुर जिले के युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुमार यादव और एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव सरफराज खान ने भटगांव सभा स्थल पहुंचकर युवा कांग्रेस और एनएसयूआई की तरफ से शफी अहमद को समर्थन का ऐलान करते हुए टिकट दिए जाने की मांग किया है. उन्होंने अभी कहा है कि शफी अहमद स्थिति अन्य दावेदारों की स्थिति से काफी बेहतर है क्षेत्र के हर लोग चाहे वह किसी भी जाति धर्म समुदाय से तालुका रखते हैं सभी शफी अहमद कोई अपना नेता मान चुके हैं अगर उन्हें टिकट मिलता है तो कांग्रेस आसानी के साथ भटगांव से जीत जाएगा.
Share This Article
Leave a comment