जश्ने ईद मिलादुन्नबी में डीजे नहीं निकलेगी मुस्लिम समुदाय ने सर्व सहमति से लिया निर्णय

vartamansandesh

जाकिर हुसैन वार्ड के सामुदायिक भवन में बैठक में लिया गया निर्णय

अम्बिकापुर/ वर्तमान संदेश न्यूज/ जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के द्वारा इस वर्ष किसी भी तरह की संगीत यंत्र या कहें डीजे,का उपयोग नहीं किया जाएगा. उक्त निर्णय कल जाकिर हुसैन वार्ड के सामुदायिक भवन में सर्वसमिति से लिया गया है. वही जश्ने ईद मिलादुन नबी के लिए शरप्रस्ती या कहीं अध्यक्ष के रूप में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोहम्मद इस्लाम खान को चुना गया है. बैठक में अंबिकापुर नगर निगम के सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों को आमंत्रित किया गया था. लगभग 2 घंटे चली बैठक के पश्चात यह निर्णय लिया गया है कि इस वर्ष होने वाली ईद मिलादुन्नबी के त्यौहार के अवसर पर किसी भी मोहल्ले से किसी भी प्रकार की डीजे की कोई व्यवस्था नहीं की जाएगी इस्लामी तौर पर मात्र झंडा लेकर शांति का पैगाम देते हुए एक विशाल जुलूस निकाला जाएगा. जो शहर के मुख्य मार्ग होते हुए कला केंद्र मैदान में संपन्न हो जाएगी. कलाकंद मैदान में ही मुस्लिम समुदाय के धर्म गुरुओं के द्वारा उपदेश दिया जाएगा इस दौरान समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मानित करने का प्रोग्राम बनाया गया है. इस बारे में मोहम्मद इस्लाम खान ने बताया कि इस्लाम धर्म के अंतिम नबी हुजूर सल्लल्लाहु वसल्लम का जन्मदिन इस वर्ष भी मुस्लिम समुदाय के द्वारा बड़ी धूमधाम व सादगी के साथ मनाया जाएगा इसके लिए पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है. जुलूस में किसी प्रकार की कोई भी डीजे या अन्य साउंड व्यवस्था नहीं की जाएगी यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि ते रूट चार्ट के अनुसार जुलूस निकालते हुए जिला प्रशासन के द्वारा दिए हुए समय के अनुसार शुरू होकर समाप्त किया जाएगा. बैठक में श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सफी अहमद खान ने कहा कि यह निर्णय स्वागत योग्य है डीजे से आम लोगों को काफी दिक्कत होती है इसका प्रचलन कम से कम होना चाहिये. इसके साथ ही जिन लोगों ने डीजे बुक करवाने के लिए एडवांस में बतौर कुछ रकम जमा की है उनका रकम कमेटी के द्वारा उन्हें वापस किया जाएगा. बैठक में राशिद अंसारी, राशिद पेंटर, बाबर खान, निक्की खान, अशफाक अहमद (पापुलर बस संचालक), हबीब खान, तनवीर अहमद रब्बानी, पिकु खान, सोनू खान (रशीद बस संचालक), अकील खान, फज्जू खान, माजुल खान, से काफी संख्या में समुदाय के लोग उपस्थित थे.

10th,12th के टॉप बच्चों छात्रों व प्रतियोगिता परीक्षा में चयनित हुए युवाओं होगा सम्मान

 कमेटी के रशीद अंसारी ने बताया कि ईद मिलादुन्नबी का जुलूस सुबह 8 बजे अब्दुल हमीद चौक महामाया गेट से निकलेगा और रसूलपुर बारेजपारा तालाब रोड होता हुआ डाO गुप्ता गली से जमा मस्जिद ,जयस्तंभ चौक से सदर रोड महामाया चौक, देवीगंज होता हुआ क्लाकेंद्र में 11 बजे पहुंच कर एक खूबसूरत जलसे में तब्दील होगा वहां पे शहर के उलमा तकरीर करेंगे और अपने नबी मोहम्मद सल्लाहो अलैहे वसल्लम की जिंदगी और उनके बताए हुए संदेश पे रौशनी डालेंगे.और वहीं पे हर साल की तरह इस साल भी समाज के 10th,12th के टॉप छात्रों का और सभी समाज के प्रतियोगिता परीक्षा में चुने गए और समाज में खास योगदान देने के लिए एक विशेष सम्मान भी दिया जाएगा और इस साल हज करने वाले हाजियों का भी सम्मान किया जाएगा और इसके बाद 1 बजे कार्यक्रम का समाप्त होगा .
Share This Article
Leave a comment