विश्वकर्मा श्रम सम्मान सम्मेलन में सरगुजा जिले से मोहम्मद नईम, बंधु लोहार, चंद्रभान और अंजुलेश दिल्ली में प्रधानमंत्री से मिले.
अम्बिकापुर/ वर्तमान संदेश न्यूज / कौशल विकास उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम जन शिक्षण संस्थान सरगुजा ने पुनः सरगुजा जिले को गौरवान्वित किया है .दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम विश्वकर्मा श्रम सम्मान सम्मेलन में सरगुजा जिले से मोहम्मद नईम, बंधु लोहार, चंद्रभान और अंजुलेश का चयन किया गया जो कि जन शिक्षण संस्थान सरगुजा के अंतर्गत मास्टर ट्रेनर के रूप में विभिन्न ट्रेड मे प्रशिक्षण प्रदान करते हैं. साथ ही अपनी जीविकोपार्जन हेतु ताला-चाबी बनाना, बेल मेटल, मूर्ति कला, लोहार एवं कारीगर के रूप में कार्यरत रहे हैं।
यह उपलब्धि प्राप्त करके इन्होंने जन शिक्षण संस्थान सरगुजा समेत सभी सरगुजा वासियों को गौरवान्वित किया, साथ ही छत्तीसगढ़ मे कौशल विकास और उद्यमिता विकास मे अपनी प्रमुख भूमिका अदा की। इस उपलक्ष्य में संस्थान के निदेशक एम सिद्दीकी जी ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के लोट कर आये मजदूरों को और पारंपरिक कारीगरों व दस्तकारों को अपने हुनर को और ज्यादा निखारने के लिए फ्री ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। जिससे वह अपना खुद का रोजगार शुरू कर सके। ट्रेनिंग खत्म होने पर औजार खरीदने के लिए 15 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा, 5 फीसदी के ब्याज पर पहले 1 लाख रुपये मिलेगा, फिर जरूरत पड़ने पर दूसरी किस्त में दो लाख रुपये का लोन दिया जाएगा। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का मुख्य उद्देश्य कारीगरों को कौशल और वित्तीय मदद प्रदान करना है। इस प्रकार सरगुजा जिले से बंधु लोहार, चंद्रभान, अंजुलेश लकडा और नईम द्वारा प्राप्त बड़ी उपलब्धि है। दिल्ली में इन्हें कार्यक्रम के उपरांत सम्मानित किया गया साथ ही सर्टिफिकेट और मोमेंटम भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित होकर स्टॉल लगाकर पारंपरिक कौशल का उत्कृष्ट उदाहरण भी प्रस्तुत किया गया। साथ ही प्रधान मंत्री से मिलने का अवसर मिला। जिसमें गुरु शिष्य परम्परा अंतर्गत सरगुजा जिले से मोहम्मद नईम, अंजूलेश का चयन और पारंपरिक शिल्पकला के लिए चंद्रभान, बंधु लोहार का चयन किया गया। वापस सरगुजा आने के बाद पुनः जन शिक्षण संस्थान सरगुजा मे निदेशक एम सिद्दीकी, स्टेट इंगेजमेंट ऑफिसर मोहम्मद यूसुफ, श्री गिरीश गुप्ता जिला साक्षरता मिशन एवं श्री ललित पटेल सीएसएसडीए एडिशनल डायरेक्टर ने इन्हें सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।