कलेक्टर सरगुजा के निर्देश पर चल रहा है जांच
अम्बिकापुर/वर्तमान संदेश न्यूज/अम्बिकापुर शहर के निजी स्कूल स्वामी विवेकानंद विद्या निकेतन स्कूल के परिसर में एक निजी संगठन द्वारा लाए गए हीलियम गैस से भरे सिलेंडर के फटने की घटना में सदर थाना पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है.बताया जा रहा 6 लोगों को फिल्हाल आरोपी बनाया गया है जांच के दौरान संख्या बढ़ सकती है. दरअसल 12 अक्टूबर की दोपहर तकरीबन दो बजे के आसपास घड़ी चौक स्थित विवेकानंद स्कूल परिसर में स्काई बैलून फूलने के दौरान गैस टंकी में विस्फोट हो गया था जिसके कारण स्कूल में पढ़ने वाले लगभग 37 बच्चे इससे प्रभावित हुए थे कुछ बच्चों को ज्यादा चोट लगी थी जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया था. फिलहाल मेडिकल कॉलेजे अस्पताल से सभी बच्चों का छुट्टी हो गया है सभी अपने घर चले गए हैं. वही कलेक्टर सरगुजा के निर्देश पर एक जांच कमेटी गठित कर मामले की जांच शुरू हो गई है जिसके प्रथम चरण में आज सदर थाना पुलिस ने 6 लोगों के विरुद्ध धारा 447, 285, 336, 337, 34 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया हैं.