अम्बिकापुर – बिलासपुर मार्ग स्थित ग्राम मेंड्र में अज्ञात युवक की मिली लाश

vartamansandesh

शरीर में गंभीर चोट के निशान, हत्या की आशंका पुलिस जुटी जांच में

 
अम्बिकापुर/ वर्तमान संदेश न्यूज/आज सुबह सुबह अम्बिकापुर – बिलासपुर मार्ग स्थित ग्राम मेंड्र पेट्रोल पंप के पास एक अज्ञात युवक की लाश मिलने से पुरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी तत्काल मणिपुर थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है. मृतक युवक की सिनाख्त नहीं हो पाई है लेकिन युवक के सिर व शरीर के कई स्थानों पर गंभीर चोटें देखे जा सकते हैं जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या की गई है. लेकिन पुलिस लाश के पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहने को तैयार है. बताया जा रहा है कि आज सुबह तड़के लगभग 6:00 बजे के आसपास स्थानीय ग्रामीणों ने खेत में लाश को देखा इसके बाद उन्होंने तत्काल इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी. इसके बाद यह जानकारी पूरे क्षेत्र में करंट की तरह फैल गई स्थानीय लोगों ने ही तत्काल मणिपुर पुलिस को इसकी जानकारी दी. हालांकि पुलिस मौके पर पहुंचकर अज्ञात युवक की लाश को पंचनामा के बाद जांच में
जुड़ गई है लेकिन समाचार लिखे जाने तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है. अंदेशा लगाया जा रहा है की युवक की अज्ञात लोगों ने मारपीट के बाद हत्या कर दी है.
Share This Article
Leave a comment