जुआ खेल रहे  14 आरोपियों पर सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही, लेकिन फ़ोटो एक जुवारी का जारी

vartamansandesh

थाना मणीपुर द्वारा मामले मे जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज की गई कार्यवाही

आरोपियों के कब्जे से 42700 रूपये नगद किया गया जप्त

अम्बिकापुर/ वर्तमान संदेश न्यूज/जिला मुख्यालय अम्बिकापुर के थाना मणीपुर पुलिस ने हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे कुल 14 आरोपियों पर सख्त कार्यवाही करते हुए मात्र एक आरोपी का फोटो प्रेस नोट में भेजते हुए सार्वजनिक किया है. पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर शहर में चारों तरफ चर्चा बना हुआ है कि आखिर तेरह जुवारियों पर पुलिस ने ऐसी मेहरबानी क्यों दिखाते हुए उनका फोटो सार्वजनिक नहीं किया.
जबकि एक आरोपी का फोटो सार्वजनिक करना पड़ा. पुलिस का तर्क कि चुंकि वह अपने घर में जुआ खेलवाता था.बहरहाल हाल पुलिस ने  पर सख्त कार्रवाई तो किया है इसे तो मानना पड़ेगा. दरअसल पेट्रोलिंग टीम को क्षेत्र  भ्रमण के दौरान मुखबिर  सुचना मिला कि भाथूपारा निवासी अनिल दास जुवारियों को जुआ खेलने हेतु अपना मकान की सुविधा उपलब्ध कराते हुए स्वयं एवं अन्य जुवारियो के साथ मिलकर घर में जुआ खेल रहा है. सूचना को तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर पुलिस अधीक्षक सरगुजा श सुनील शर्मा (भा.पु.से.) के निदेशन मे आरोपियों पर सख़्ती के साथ कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पुपलेश कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) के नेतृत्व मे तत्काल संयुक्त पुलिस टीम द्वारा भाथूपारा निवासी अनिल दास के मकान की घेराबंदी कर जुवा खेल रहे 14 आरोपियों को पकड़ा गया हैं.आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम (01)अनिल दास उम्र 55 वर्ष निवासी भाथूपारा (02) सत्येंद्र लकड़ा उम्र 34 वर्ष निवासी बिलासपुर चौक (03) बृजेश साहू उम्र 44 वर्ष निवासी मणीपुर (04)सुनील शिवहरे उम्र 37 वर्ष निवासी लक्ष्मीपुर (05) भोला उम्र 25 वर्ष मठपारा (06) सुनील साहू उम्र 44 वर्ष निवासी दर्रीपारा (07)रामप्रकाश उम्र 40 वर्ष निवासी भाथूपारा (08)संतोष गुप्ता उम्र 40 वर्ष निवासी लक्ष्मीपुर (09) रवि मिंज निवासी उम्र 28 वर्ष साकिन भाथूपारा (10) शिवम् साहू  उम्र 21 वर्ष निवासी दर्रीपारा (11)रुपेश साहू उम्र 33 वर्ष निवासी मणीपुर (12) विनय कुमार साहू उम्र 34 वर्ष निवासी मणीपुर (13) सुधीर कुमार उम्र 55 वर्ष निवासी मणीपुर (14) विजय तिर्की उम्र 32 वर्ष निवासी लक्ष्मीपुर अम्बिकापुर का होना बताये मौक़े से पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से 42700 रुपये नगद बरामद किया गया हैं, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया गया, जो आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना मणीपुर मे धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4, 5 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मुख्य आरोपी सुनील दास को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया हैं, शेष आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं. सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी मणीपुर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, उप निरीक्षक प्रेम सागर खुटिया, सहायक उप निरीक्षक नवल दुबे, आरक्षक अतुल शर्मा, बरन सिंह,अशोक राजवाड़े, शामिल रहे.
Share This Article
Leave a comment