अम्बिकापुर / वर्तमान संदेश न्यूज/सूरजपुर मुख्य मार्ग सिलफिली में आज शाम एक मोटरसाइकिल दो युवकों को ट्राला सु टक्कर हो जाने से गम्भीर चोटें लगी है. घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल में दाखिल कराया गया है. घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है.घटना के संबंध में बताया जा रहा की सिलफिली के पांच हुए इस दुर्घटना में दोनों युवक बेहोश की हालत में सड़क में पड़े हुए थे।
इसी दौरान शहर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दानिश रफिक सूरजपुर से अम्बिकापुर की ओर आ रहे थे तभी उन्होंने ने घायलों को देखा. दानिश रफीक ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस व एम्बुलेंस को दी जिससे मौके पर एम्बुलेंस पहुंचा और घायलों को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहुंचाया जहां उनका उपचार चल रहा है.