अम्बिकापुर/वर्तमान संदेश न्यूज/ लोक आस्था का महापर्व एक ओर जहां पुरे जिले में शांति व प्रेम भाईचारा के साथ मिलकर मनाया जा रहा तो वहीं दूसरी ओर र स्थानीय शंकर घाट में आयोजित छठ पूजा में जगह को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इसके बाद जमकर मारपीट हुई है इस दौरान कुछ लोगों को चोटें भी आई है. मारपीट के विडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कुछ लोग एक व्यक्ति को पीटते हुए नदी में ले गए इस दौरान पुजा कर रही महिलाओं के साथ बदसलूकी की गई है. बताया जा रहा कि मारपीट की शुरुआत जगह को लेकर पहले बहसबाजी हुआ जो मारपीट में तब्दील हो गया. इस मामले में दोनों पक्षों ने अपनी शिकायत कोतवाली थाना में किया है