पुलिसिया खौफ अपराधियों में खत्म, शहर में मारपीट हुआ आम बात
अम्बिकापुर/ वर्तमान संदेश न्यूज/शहर में इन दिनों पुलिस का खौफ दिन ब दिन कम होता जा रहा है. यही कारण है कि शहर के महामाया मंदिर द्वार के पास कुछ लोगों के बीच जमकर मारपीट का विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वायरल विडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता कि किस प्रकार से एक युवक व युवती एक घर के दहलीज पर मारपीट करते नज़र आ रहे हैं. वहीं देखते देखते मारपीट बीचोंबीच रोड़ में शुरू हो जाती है और मारपीट करने वाले एक अधेड़ औरत को भी मारने से गुरेज नहीं करते हैं. जाहिर है दिन दहाड़े बीच रोड में हुएं इस मारपीट से तो एक बात साबित होता है शहर में पुलिस का कोई खौफ नहीं है या फिर पुलिस कार्रवाई करने से गुरेज कर रही है. हालांकि मारपीट करने वाले कौन हैं कहां के है वायरल विडियो की गहना से जांच अगर पुलिस करती है तो आरोपी पकड़ में आ सकते हैं और समाज में साफ़ संदेश भी जाएगा कि कोई भी किसी के साथ मारपीट करता है तो वह पुलिस के पकड़ में आ जाएगा चाहे उसके कितना भी रसुखदारो से ताल्लुक क्यों ना हो…