तीन युवक घायल,दो हालत नाज़ुक मेडिकल कॉलेज अस्पताल अम्बिकापुर में दाखिल
अम्बिकापुर/वर्तमान संदेश न्यूज/सरगुजा के मैनपाट मुख्य मार्ग सपनादर में दो बाइक में आमने-सामने टक्कर से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है वहीं तीन युवा घायल हो गए हैं घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए मैनपाट के कमलेश्वरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दाखिल कराया गया. जहां दो घायल युवकों की स्थिति बिगड़ी देख उन्होंने मेडिकल कॉलेज अस्पताल अम्बिकापुर रेफ़र कर दिया गया है. मृतकों में एक युवक अम्बिकापुर का है जबकि दूसरा मृतक जांजगीर चांपा का बताया जा रहा है. दरअसल मैनपाट के कमलेश्वर पुर रोड में पेट्रोल टंकी के आगे दो बाइक काबू रफ्तार से आमने-सामने टक्कर हो गई प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो एक बाइक में तीन युवक सवार थे जबकि दूसरे बाइक में दो युवक सवार थे. टक्कर इतना जबरदस्त था कि दोनों मोटरसाइकिलों के परखच्चे उड़ गए.
घटना स्थल पर ही दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि तीन घायल हो गए हैं जिसमें एक की पैर टूट गया है.मौके पर टीआई एवं एंबुलेंस पहुंच चुका है दो युवक अंबिकापुर के बताए जा रहे हैं बाकी जांजगीर चंपा के बताए जा रहे हैं. मृतकों में एक नाम गुलशन बताया जा रहा है जोकि जांजगीर चांपा का रहने वाला है वहीं घायलों में निलेश, दीपक रात्रे भी जांजगीर चांपा के रहने वाले हैं वहीं शिवम् अम्बिकापुर का रहने वाला है जबकि एक मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है.
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो मोटरसाइकिल सवार युवक नशे की हालत में थे इसलिए मदहोश तरीके से वहां काफी रफ्तार में चला रहे थे. हालांकि इस मामले में मैनपाट पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.