माननीय उच्च न्यायालय के स्थगन के बाद भी निर्माण कार्य जारी

vartamansandesh

चुनाव कार्य में जिला प्रशासन की व्यस्ता का फायदा उठा रहे भूमाफिया

अम्बिकापुर/ वर्तमान संदेश न्यूज/ शहर के खरसिया रोड़ दरिमा मोड़ के पास स्थित एक भूमि के प्लांट में उच्च न्यायालय के स्थगन के बावजूद भूमाफिया के द्वारा बाउंड्री वॉल के बाद उस भूमि को अपने कब्जे में लेने के लिए दिन दहाड़े गेट लगाने का कार्य किया जा रहा है. जिससे एक बार फिर से जिला प्रशासन के नाक के नाक के नीचे उच्च न्यायालय के आदेश का खुलेआम उलंघन होने से लोग अचंभित हैं. दरअसल अम्बिकापुर खरसिया रोड़ मुख्य मार्ग में स्थित खसरा नंबर 171/1 व 166/1 जिसका मामला उच्च न्यायालय में 2015 से लंबित है. इसके बावजूद खसरा न.171/1 प्लाट भूमि को फर्जी तरीके से 2021 में खरीदी बिक्री को अंजाम दिया गया जिससे पीड़ित पक्ष श्रीमती सुशीला साहू के द्वारा इसकी सूचना तहसील अम्बिकापुर व एसडीएम अम्बिकापुर में दी गई इसके बाद तहसील व एसडीएम न्यायालय ने उक्त भूमि पर पूर्णत: स्थगन लगा दिया गया था। इसके बाद पीड़ित पक्ष के द्वारा इसकी जानकारी माननीय उच्च न्यायालय को अपने अधिवक्ता के माध्यम से मौके का फोटो सहित जानकारी दी गई जिसके बाद माननीय उच्च न्यायालय ने अगस्त 2023 में उक्त भूमि पर पुनः पूर्णतया स्थगन का आदेश दिया है. इसके बावजूद उक्त भूमि में भूमाफियाओं के द्वारा पहले बाउंड्री वॉल जैसे तैसे आधा अधुरा किया गया और अब जब प्रशासन चुनाव कार्य में व्यस्त हैं तो इसका फायदा उठा कर भूमाफिया उक्त भूमि में दरवाजा लाने का भी कार्य किया जा रहा है.वही पीड़ित पक्ष का कहना है इस बारे में पुलिस व जिला प्रशासन को बराबर लिखित शिकायत करने के बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुआ है. ऐसी स्थिति में एक बार फिर से माननीय उच्च न्यायालय का ध्यान इस ओर आकर्षित करने के लिए अपने अधिवक्ता के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर रहे हैं ताकि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का उलंघन करने वालों पर कार्रवाई हो सके.
Share This Article
Leave a comment