मैनपाट के काली मंदिर के पास घटी में स्कूली बस के पलटने से दो दर्जन छात्र छात्राएं घायल

vartamansandesh

जिला प्रशासन व पुलिस की टीम मौके पर पहुंच घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया

 छात्र छात्राएं ख़तरे से बाहर, एसडीएम पहुंचे अस्पताल जानकारी लेने 


वसीम खान/अम्बिकापुर/ वर्तमान संदेश न्यूज/सरगुजा के मैनपाट के काली मंदिर घाटी के पास एक स्कुली बस के अनियंत्रित हो कर पलट जाने से बस में सवार 30 छात्रों को गंभीर चोटें लगी है. जिला प्रशासन व पुलिस के टीम के द्वारा घायल छात्रों को घटना स्थल से रेस्क्यू कर के मेडिकल कालेज अस्पताल में दाखिल कराया गया है. घायलों में दो छात्रों के पैर टूटने की जानकारी है.
दुर्घटना में बच्चे काफी डरे हुए हैं जिनके कारण उन्हें आइसोलेशन वार्ड में दाखिल कराया गया है.दरअसल धमतरी के द्रोणाचार्य स्कूल के लगभग 90 छात्र छात्राएं मैनपाट में आज पिकनिक मनाने आज सरगुजा के मैनपाट पहुंचे थे शाम लगभग 5 बजे के आस पास तीनों बस एक साथ मैनपाट से निचे उतर रहे थे. तभी एक बस के अनियंत्रित होकर पलटते हुए खाई में पलट गया. जिसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गया बच्चों की चिंखे से आस पास के लोग तत्काल इसकी सूचना दरिमा थाना व मैनपाट पुलिस को दी गई.
मौके पर पुलिस व मेडिकल टीम कुछ ही देर में पहुंचे और घायल छात्र छात्राओं को खाई से रेस्क्यू करते हुए अलग अलग एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज अस्पताल अम्बिकापुर पहुंचे जहां घायलों का उपचार चल रहा है. इस बारे में मेडिकल कालेज अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि सभी घायलों की स्थिति ठीक है प्राथमिक उपचार के पश्चात के पश्चात आइसोलेशन वार्ड में दाखिल कराया गया है.
Share This Article
Leave a comment