कटघोरा – अम्बिकापुर नेशनल हाइवे 130 में कार खाई में पलटी

vartamansandesh

वाहव क्षतिग्रस्त लेकिन कर सवार बाल-बाल बच्चे कार सवार ,अम्बिकापुर आने के दौरान हुआ दुर्घटना

कोरबा/वर्तमान संदेश न्यूज/ बीती रात कोरबा जिले में  कटघोरा – अम्बिकापुर नेशनल हाइवे 130 में एक सड़क हादसा हो गया है. तेज रफ्तार कार मोड़ में  अनियंत्रित हो कर खाई में पलट गई है. इस दुर्घटना में कार सवार दंपति को मामूली चोटें आई है और वो सुरक्षित है.
दुर्घटना  रात  9.40 बजे के आसपास  घटित हुई. अंबिकापुर का रहने वाला युवक अपनी पत्नी के साथ परिजनो से मिलने  जा रहा था । वे कटघोरा अंबिकापुर नेशनल हाइवे क्रमांक 130 में हसदेव पुल घाट के पास पहुंचे ही थे। कि मोड़ में युवक का कार से नियंत्रण नही रहा। इससे अनियंत्रित कार क्रमांक CG- 04 -AQ -7932 सड़क किनारे खाई में पलट गई।  सवार दंपति कार के अंदर ही फंस गए। दुर्घटना देख सड़क से गुजरने  वाले  राहगीरों ने इसकी सूचना डायल 112 के कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलते ही डायल 112 के बांगो कोरबा 01 में तैनात आरक्षक 679 शिव चौहान चालक नीरज पांडेय के साथ मौके पर पहुंचे। टीम  ने मशक्कत  के बाद कार में फंसे  दंपत्ति को सुरक्षित बाहर निकाला।हालांकि घटना में  दंपत्ति को मामूली चोटे आई थी। इस वजह से उन्हें रात्रि में  यात्री बस से  कटघोरा रवाना किया गया। बाद में मामले की सूचना मोरगा पुलिस को दे दी गई है। सुबह पुलिस कार को निकालने के बाद वैधानिक कार्रवाई करेगी।
Share This Article
Leave a comment