बलरामपुर के राजपुर थाना क्षेत्र का मामला
वसीम खान/सरगुजा/ जिले में इन दोनों अपराधियों के हौसले काफी बड़े हुए हैं आम आदमी के साथ अब ये पुलिस को भी अपना शिकार बनाने से नहीं चूक रहे हैं ताजा मामला बलरामपुर जिले के राजपुर का है जहां चार यूको ने मिलकर एक आरक्षक के अपहरण और उसके ऊपर स्कॉर्पियो को चढ़ाने की तीन दहाड़े कोशिश की है इस घटना को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है हलाकि पुलिस ने चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस बारे में राजपुर थाना निरीक्षक रमाकांत साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि चारों आरोपी आदतन बदमाश हैं,और इनके द्वारा गतदिवस 27 अगस्त को राजपुर बस स्टैंड के पास एक बाइक को ठोकर मार दिया था और बाइक मालिक को जान से मारने की धमकी भी दी थी, जिसकी शिकायत बाइक मलिक ने थाने में की थी जिसके बाद से चारों आरोपी फरार चल रहे थे जिसकी पताशाजी करने में राजपुर पुलिस जुटी हुई थी, ऐसे में राजपुर थाने में पदस्थ आरक्षक संजय जायसवाल ने देखा कि काले रंग के स्कॉर्पियो में चारों आरोपी सवार होकर अंबिकापुर की तरफ भाग रहे हैं, तो आरक्षक ने उनका पीछा किया और कुछ ही दूरी पर स्कॉर्पियो रोक कर आरोपियों से पूछताछ करने लगा फिर क्या था आरोपी गुंडागर्दी दिखाते हुए आरक्षक से हैं मारपीट करना शुरू कर दी और उसके ऊपर स्कॉर्पियो वहां भी चढ़ने की कोशिश की चारों आरोपियों ने मिलकर आरक्षक को जबरदस्ती खींचकर स्कॉर्पियो वहां के अंदर चढ़ा रहे थे आरक्षक को अहित करने के मंसूबी से लेकिन बदमाश अपने मनसूबे पर कामयाब नहीं हो पाए लेकिन जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस अधिकारियों को हुई तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चारों आरोपियों को गाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया है इस वारदात का मुख्य आरोपी पवन है जो एक रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर का बेटा है और इसके अलावा अन्य आरोपी में जौनबासको, वैदप्रकाश और प्रदीप किंण्डो है पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध शासकीय कार्य बाधा एवं हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है.