रायगढ़ बैंक डकैती के मामले में बलरामपुर पुलिस में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, आरोपियों के पास से चार करोड़ नगद सहित जेवरात बरामद

vartamansandesh

रायगढ़ पुलिस पहुंची बलरामपुर आरोपियों को अपने कब्जे में लेने 

बलरामपुर/ वर्तमान संदेश न्यूज/ रायगढ़ बैंक डकैती मामले में बलरामपुर पुलिस ने डकैती के चारों आरोपीयों को रामानुजगंज में रात के 2:00 बजे घर दबोचा है. आरोपियों के पास से पुलिस ने डकैती के 4 करोड़ नगद सहित जेवरात जप्त कर लिए हैं वहीं रात में ही रायगढ़ पुलिस आरोपियों को लेने के लिए बलरामपुर पहुंच गई है

दरअसल पुलिस सूत्रों की माने तो लेकर पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था जिसके तहत बलरामपुर में सगन जांच प्रक्रिया चालू थी इसी बीच ट्रक क्रमांक OD /09/3677 को रोक कर पुलिस कर्मी जब जांच शुरू किया तभी ट्रक के केबिन में छिपे आरोपी भागने लगे तभी पुलिस के हथियारबंद जवानों ने आरोपियों के चारों की तरफ से घेरकर धर-दबोचा वहीं  पुलिस ने आरोपियों के पास से चार करोड़ से ज्यादा रुपए जप्त किए हैं और सोना चांदी भी बरामद करने की जानकारी मिल रही है . मामले की जानकारी मिलते ही रायगढ़ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी बलरामपुर पहुंच गए हैं और आरोपियों को अपने कब्जे में लेकर रायगढ लेकर शाम तक पहुंचाने की उम्मीद है.

हालांकि पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न उठाने वाले लोगों के सामने एक बार फिर दिक्कत आ गई है बलरामपुर पुलिस ने यह साबित कर दिया है कि छत्तीसगढ़ में अपराधियों की कोई जगह नहीं है. हालांकि पुलिस अधिकारी आरोपियों के संबंध में अभी तक कोई जानकारी प्रेस को नहीं दिए हैं वहीं सूत्रों की मानें  तो सभी आरोपी बिहार के बताए जा रहे हैं जो की एक योजनाबद्ध  तरीके से रायगढ़ के एक्सिस बैंक में डकैती को अंजाम देकर भाग निकले थे वहीं इस मामले में एक्सिस बैंक अधिकारी भी पुलिस के शक के रडार में है हैं अब रायगढ़ पुलिस इस बैंक डकैती की परतदार परत सच्चाई को सामने लाएगी.

Share This Article
Leave a comment