रायगढ़ में होगा मामले का खुलासा, नगद, जेवरात सहित हथियार भी हुआ है बरामद, बिहार के है आरोपी
वर्तमान संदेश न्यूज/ रायगढ़ जिले के एक्सिस बैंक में डकैती के मामले में बलरामपुर जिले की पुलिस जिले की रामानुजगंज पुलिस ने घेराबंदी करते हुए डकैती के 5 आरोपी को धर दबोचा है। वहीं आरोपियों के पास से डकैती की गई समस्त राशि एवं सोने चांदी के जेवरात को भी बरामद किया गया है।
दरअसलरायगढ़ में हुए बैंक डकैती के मामले में बलरामपुर जिले की पुलिस मुस्तादी से वाहनों की सघन जांच कर रही थी। जहां बीती रात डकैत ट्रक में सोने चांदी की जेवरात और करोड़ों रुपए छुपा कर झारखंड भागने की फिराक में थे लेकिन पुलिस की मुस्तादी से पुलिस ने मौके से पांच आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है।वही आरोपियों के पास से डकैती की गई करोड़ों रुपए सोने चांदी के जेवरात बरामद किया है। आरोपियों के द्वारा उपयोग किए जा रहे हैं ट्रक और क्रेटा वाहन को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है।
बलरामपुर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उमेद सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बलरामपुर जिले की पुलिस ने डकैती की सूचना प्राप्त होने के बाद समस्त नाकाबंदी करते हुए वाहनों की सघन जांच किया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने देर रात्रि रामानुजगंज इंटर स्टेट सीमा पर डकैती के आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
रायगढ़ पुलिस ने आरोपियों को अपने कब्जे में लिया
रायगढ़ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम आरोपियों को रायगढ़ लेकर निकल गई है पुलिस आरोपियों के साथ डकैती में बरामद नगद, सोने के जेवरात सहित आरोपियों से जप्त हथियार भी अपने कब्जे में ले लिया है पुलिस किसी प्रकार की कोई भी जानकारी नहीं देती है जबकि सोशल मीडिया में आरोपियों की तस्वीर वायरल हो चुकी है. माना जा रहा है रायगढ़ पुलिस इस डकैती के पूरे परत को खंगाल कर कब तक पहुंचाने का प्रयास करेगी.
बलरामपुर पुलिस की हो रही है प्रशंसा
रायगढ़ बैंक डकैती कांड में आरोपियों के द्वारा जिस प्रकार से रायगढ़ व सरगुजा की सीमाओं को पार करके बलरामपुर मुख्यालय से आगे निकलकर रामानुजगंज चेक पोस्ट पर करने से पहले पुलिस की मुस्तादी में पकड़ा जाना काबिले तारीफ है सूत्रों की माने तो पुलिस को या पुख्ता जानकारी मिल चुकी थी कि आरोपी रामानुजगंज के रास्ते ही झारखंड में प्रवेश करेंगे जिसके तहत पुलिस रात भर जांच करती रही और अंततः रामानुजगंज एसडीम ऑफिस के ठीक आगे आरोपियों को पुलिस पकड़ने में कामयाब रही. बलरामपुर पुलिस की कार्यवाही को लेकर बलरामपुर सहित पूरे प्रदेश में छत्तीसगढ़ पुलिस की काफी तारीफ हो रही है.