दरीपारा मोहल्ले में महिलाएं एवं बुजुर्गों के साथ पहले किया मारपीट इसके बाद विवाद बढ़ा
वसीम खान/अम्बिकापुर/वर्तमान संदेश न्यूज/ अम्बिकापुर के दर्रीपारा मोहल्ला में आज उस समय हड़कंप मच गया जब यूपी पुलिस के अधिकारियों की अचानक पिटाई होने लगी और देखते ही देखते लोगों की भीड़ तो वहां इकट्ठी हो गई. जैसी ही इसकी जानकारी मणिपुर थाना पुलिस को हुई मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचकर यूपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर व अन्य पुलिस कर्मियों को अपने कब्जे में लेकर मणिपुर थाना ले आयी.
इस संबंध में जो जानकारी मिली है उसके अनुसार उत्तर प्रदेश के इटावा में हुए एक डकैती के मामले में इटावा पुलिस के सब इंस्पेक्टर सहित अन्य पुलिसकर्मी इस मामले की जांच के लिए अंबिकापुर आज पहुंचे हुए थे. बताया जा रहा है इटावा में जो डकैती हुई है उस डकैती में प्रयुक्त वाहन संभवत अंबिकापुर की है जिसकी जांच करने के लिए यूपी पुलिस के जवान अंबिकापुर के दरीपारा मंदिर के पास स्थित एक घर में बिना कुछ पूछे प्रवेश कर गए. परिवार वालों की माने तो यूपी पुलिस के द्वारा पहले उनके साथ बदतमीजी किया गया और उसके बाद मारपीट शुरू कर दी गई. जिसके बाद उन्होंने मोहल्लेवासों को इसकी जानकारी दी गई और देखते ही देखते लोगों की भीड़ वहां उमड़ पड़ी और पुलिस के जवानों पर अधिकारियों की जमकर पिटाई करते हुए उनके वाहन में तोड़फोड़ कर दिया गया.
मणिपुर थाने में पहुंची भीड़…..
घटना की जानकारी जैसे ही आसपास के क्षेत्र में पहुंची लोगों का भीड़ मणिपुर चौकी पहुंच गयी .अंबिकापुर के पुलिस कप्तान अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मणिपुर थाना पहुंचे और किसी तरह मामले को शांत करते नजर आए.वहीं लोगों की भीड़ देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने थाने के आसपास अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया. पीड़ित परिवार का कहना है कि यूपी पुलिस के द्वारा उनके घर के महिलाएं वह बुजुर्गों के साथ भी मारपीट किया है वहीं पुलिस के जवानों घटना के दौरान शराब को नशे में धूत भी थे जैसा बताया जा रहा है.